'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए सुशांत सिंह को मिले थे सिर्फ 30 लाख रुपए, YRF ने रखी थी ये पेमेंट कंडिशन
सुशांत सिंह राजपूत और यशराज फिल्म्स के बीच तीन फिल्मों के करार हुए थे. इसके लिए यशराज फिल्म्स ने पैमेंंट करने की खास तरह की शर्त रखी थी. ये पैमेंट फिल्म के हिट और फ्लॉप होने के हिसाब से थी.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच कर रही बांद्रा पुलिस के पास सुशांत और यशराज फिल्म्स के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पहुंच गई है. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह और यशराज फिल्म्स के बीच तीन फिल्मों का समझौता हुआ था. सुशांत को पहली बार 30 लाख रुपए दिए गए थे.
कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक अगर पहली फिल्म हिट होती है, तो सुशांत सिंह राजपूत को दूसरी फिल्म के लिए 60 लाख रुपए मिलते और अगर दूसरी फिल्म भी हिट होती, तो उन्हें तीसरी फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए मिलते. हालांकि फिल्म हिट है या फ्लॉप इसका फैसला करने अधिकार यशराज फिल्म्स का था.
यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत की पहली फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' थी. इसमें उनके अपॉजिट परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर थी. इस फिल्म के लिए सुशांत को 30 लाख रुपए दिए गए. सुशांत की दूसरी फिल्म डेटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी थी और दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए सुशांत को एक करोड़ रुपए दिए गए.
यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत की तीसरी फिल्म 'पानी' थी और इसे शेखर कपूर का डायरेक्टर करना था. पुलिस स्टेशन में दर्ज यशराज फिल्म्स के आधिकारिक बयान के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा और शेखर कपूर के बीच क्रिएटिव मतभेद होने के वजह से फिल्म नहीं बन पाई.
बता दें कि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बयान दिया. इसमें उन्होंने बताया, 'सुशांत यशराज के साथ अपनी तीसरी फिल्म 'पानी' को लेकर बेहद उत्सुक था. यशराज भी इसे बिग बजट फिल्म बनाना चाहता था. यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर 4-5 करोड़ रुपये खर्च भी किए. लेकिन आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर शेखर कपूर के बीच फिल्म बनाने को लेकर एक राय नहीं थी. दोनों में काफी क्रिएटिव डिफ़्रेन्स बन गए थे. जिसकी वजह से ये फिल्म नहीं बन सकी. इस फिल्म के नहीं बनने से सुशांत दुखी हुए और उन्होंने यशराज फिल्म्स छोड़ने का निर्णय लिया.’
हिंदुस्तानी भाऊ ने अनुष्का शर्मा की 'बुलबुल' पर लगाया भगवान का अपमान करने का आरोप, की ये मांग