पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, गमगीन पिता ने दी मुखाग्नि

सुशांत ने सुइसाइड क्‍यों क‍िया है, इसको लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है. हालांकि पुलिस को सुशांत के दोस्तों ने बताया है कि वह बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे और दवाइयां टाइम से नहीं ले रहे थे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 15 Jun 2020 06:11 PM
सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के बाद उनके परिवार वाले और दोस्त विले पार्ले के शवदाह गृह से वापस जा चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत अब सिर्फ यादों में रह गए हैं और अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बेहतरीन व्यव्हार की यादों को पीछे छोड़ गए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच सुशांत के कुछ खास दोस्त उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. श्रद्धा कपूर, अभिषेक कपूर, प्रज्ञा कपूर, रणवीर शौरी जैसे कुछ सितारे यहां नज़र आए.
सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार को करवाने वाले पंडित संतोष तिवारी जी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि सुशांत सिंह के पिता के लिए खुद को संभालना संभव नहीं हो रहा था और उनकी आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. पूरा परिवार वहां बेहद गमगीन था और जो भी लोग अंदर मौजूद थे वो सुशांत सिंह को अंतिम विदाई देते हुए बेहद दुखी थे. पंडित संतोष तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि निश्चित तौर पर सुशांत बहुत ही गहरे दर्द से गुजरा होगा कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया. इस समय उनके परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल समय है और जरूरत है कि इस समय परिवार को सांत्वना दी जाए और उन्हें संभाला जाए.
सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के बाद उनके परिवार वाले और दोस्त विले पार्ले के शवदाह गृह से बाहर आ चुके हैं. बाहर आने वाले लोगों में एक्टर रणवीर शौरी भी नजर आए. शवदाह गृह के बाहर भी बॉलीवुड की हस्तियां और उनके दोस्त जमा थे पर कई लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए.
सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. उनके पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी और अब सुशांत सिंह सिर्फ यादों में रह गए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उनके पिता के लिए ये जीवन का सबसे मुश्किल पल है जब वो अपने जवान बेटे को आखिरी विदाई दे रहे हैं. सुशांत सिंह के पिता की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अपने बेटे की अंतिम क्रिया को करते समय सहारे की जरूरत हो रही है.
सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार की विधि विले पार्ले शवदाह गृह में पूरी हो चुकी है और उनके पिता मुखाग्नि दे रहे हैं. अंतिम संस्कार में केवल 20 ही लोगों को शामिल होने दिया गया है और बाकी लोग बाहर इंतजार कर रहे हैं.
बॉलीवुड के कई लोग सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं लेकिन अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने दिया जा रहा है. सुशांत सिंह के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और कृति सैनन भी विले पार्ले के शमशान घाट पर आई हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को लेकर कूपर अस्पताल से एंबुलेंस विले पार्ले के शमशान घाट पहुंच चुकी है और अब से थोड़ी देर में वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग शामिल हो रहे हैं. सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म छिछोरे में उनकी सह-कलाकार रहीं श्रद्धा कपूर विले पार्ले के शमशान घाट में मौजूद हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कंगना रणौत ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये साजिशन हत्या है और इसके पीछे बॉलीवुड की वो सोच है जो इंडस्ट्री के बाहर के लोगों को आगे बढ़ना नहीं देना चाहते.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल से विले पार्ले के शवदाह गृह ले जाया जा रहा है और अस्पताल से एंबुलेंस निकल चुकी है. कुछ ही देर में एंबुलेंस विले पार्ले पहुंचने वाली है. एंबुलेंस में आगे सुशांत सिंह राजपूत के मित्र संदीप सिंह बैठे हुए हैं.
कूपर अस्पताल जहां सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर रखा हुआ है वहां से उनके शव को एंबुलेंस में ले जाने की तैयारी की जा रही है. बारिश की वजह से इसमें कुछ देरी हो रही है. अब से कुछ देर में एक्टर सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार विले पार्ले के शवदाह गृह में किया जाएगा.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने दोस्त और पूर्व को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंची हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के एक करीबी शख्स ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्होंने पिछले काफी समय से लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिया था. पिछले एक से दो महीने से उन्होंने लोगों से मुलाकात बेहद सीमित कर दी थी. कुछ समय से सुशांत सिंह लिक्विड डाइट पर थे. परसों रात भी उन्होंने खाना नहीं खाया था. मौत से कुछ घंटे पहले भी उन्होंने एनर्जी ड्रिंक पिया था. उनकी मौत से एक महीने पहले से वो अपने कमरे में ही रहते थे और दोस्तों से भी बात नहीं करते थे.
सुशांत सिंह राजपूत के घर पर उनके परिवार वालों, रिश्तेदारों और दोस्तों का आना जारी है. उनके परिवार वाले मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर पहुंच चुके हैं. आज शाम को सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कुछ देर पहले एक्टर रिया चक्रबर्ती जो कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त हैं वो कूपर अस्पताल पहुंची थीं जहां सुशांत के पार्थिव शरीर को रखा गया है.

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले मुंबई पहुंच चुके हैं और कुछ देर बाद सुशांत सिंह के पार्थिव शव को विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट ले जाया जाएगा जहां आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
फॉरेंसिक ​टीम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित आवास पहुंची है. अभिनेता ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी. आज शाम वो पंच तत्व में विलीन होंगे.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया जाएगा. अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनके पिता के पटना से मुम्बई पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में आज किया जाएगा.’’ पुलिस ने रविवार को बताया था कि अभिनेता ने बांद्रा स्थित अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह 34 साल के थे.
रिया चक्रवर्ती आज मुंबई के उस हॉस्पिटल पहुंचीं जहां पोस्टमार्टम के बाद सुशांत सिंह का शव रखा गया है. आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते के बारे में पब्लिकली कभी कोई बयान नहीं दिया था. आज शाम सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पटना से उनके परिवार के मुंबई पहुंचने का इंतज़ार किया जा रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को कूपर अस्पताल ने रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई है. उनका दम फांसी पर लटकने की वजह से घुटा है. इस रिपोर्ट को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सुशांत सिंह पिछले छह महीने से डिप्रेशन से ग्रसित थे. सुशांत सिंह के विसरा सैंपल को केमिकल एनालिसिस के लिए रखा गया है.
सुशांत के मैनेजर को सुशांत का फ़ोन पासवर्ड पता था. फोन खुलने पर आखिरी कॉल रात 3 बजे का दिखा. सुशांत ने अपने दोस्त और एक्टर महेश शेट्टी को कॉल किया था, लेकिन महेश ने कॉल नही उठाया. महेश ने रविवार 12 बजे दोपहर को कॉल किया पर सुशांत ने फोन नही उठाया, तब तक सुशांत की मौत हो चुकी थी.
पुलिस की जांच का दायरा सुशांत सिंह राजपूत के निजी संबंधों और करीबी दोस्तों के इर्द-गिर्द है. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले सुशांत की उनके पिता से फोन पर बात हुई थी जिसमें पिता के आग्रह पर सुशांत ने नवंबर में शादी करने की बात मान ली थी.
आज सुबह सुशांत सिंह राजपूत की बैंक डिटेल मुंबई पुलिस के हाथ लगी. हाल के ट्रांजैक्शन में कोई बड़ा नुकसान बैंक स्टेटमेंट में नहीं दिखा. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में नारकोटिक्स का कोई लक्षण नहीं मिला. यानी किसी प्रकार के नशे के दबाव में सुशांत नहीं थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दम घुटने से सुशांत की मौत हुई है. सुशांत के वाइटल अंगों को मुम्बई के जे.जे. अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है.
अभिषेक त्रिमुखे, पुलिस उपायुक्त (DCP) ने बताया कि बांद्रा पुलिस स्टेशन में डॉक्टरों ने प्रोविजनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जमा की. 3 डॉक्टरों की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी की. मौत का प्रोविजनल (अंतरिम) कारण फांसी के कारण दम घुटना है.
मोहम्मद समद ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, 'एक पढ़ा-लिखा इंसान यह कैसे कर सकता है? यह विश्वास करना मुश्किल है. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. और अभी बहुत कुछ सीखना बाकी था. मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं. भगवान आपको स्वर्ग में सबसे ऊंचा स्थान दे. आपकी आत्मा को शांति मिले सर.'
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उनसे जुड़े और उनके करीब रहे लोग काफी आहत हैं. वह सभी लोग सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फिल्म छिछोरे में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले मोहम्मद समद ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. फिल्म में समद ने उनके बेटे राघव का किरदार निभाया था, जोकि फिल्म में आत्महत्या करने की कोशिश करता है क्योंकि उसका इंजीनियरिंग में सिलेक्शन नहीं हो पाया था.
संजना सांघी ने आगे लिखा, 'मैंने अपने वेब पेज को सैंकड़ों बार रिफ्रेश किया और उम्मीद कर रही थी कि मैं कोई खतरनाक मजाक पढ़ रही हूं. मैं इनमें से किसी भी खबर का विश्वास नहीं कर पा रही हूं. मैं अपनी फीलिंग्स को बयां करने में असफल हो रही हूं लेकिन कोशिश कर रही हूं.' उन्होंने शूटिंग के दौरान के पलों को भी याद किया और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत शूटिंग के दौरान फिल्म में अपने किरदार मैनी के बारे में बात करते थे. वह अपनी फिल्मों के लेकर भी चर्चा करते थे और साथ में सामाजिक मुद्दों पर भी बात करते थे.
सुशांत सिंह की मौत पर उनकी आखिरी को-स्टार एक्ट्रेस संजना सांघी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी और एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह सुशांत सिंह के साथ हुई बातों और उनके साथ बिताए हुए पलों को याद करते-करते रो पड़ीं. उन्होंने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा, 'अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत. आपने मुझे कुछ ही समय में बहुत कुछ सिखाया और यादें दी. उसके लिए मैं हमेशा के लिए आभारी हूं. हमारे सितारों में खोट है.'
नीरज सिंह ने कहा कि सुशांत का आध्यात्म से भी लगाव हो गया था. हाल ही में गांव गए थे, तो मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करते थे. जबसे उन्होंने केदारनाथ फिल्म की, तबसे कुछ ज्यादा ही भोलेनाथ की चर्चा करते थे. कहते थे कि जब चलना हो भैया चलो साथ साथ चलेंगे. मुझे तो लग रहा था कि चलो बहुत पॉजिटिव है. धर्म से लगाव है. बुरी बात नहीं है.
नीरज सिंह ने आगे कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत 100 गरीब बच्चों को नासा भेजने का प्रोजेक्ट बता रहे थे. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. मैंने कहा था कि मेरे यहां से भी भेज देना, तो उन्होंने कहा था कि ठीक है नाम भेजिएगा. इस बात को लेकर पीएम मोदी से भी मुलाकात करनी थी. फिल्म के अलावा भी कई तरह का सामाजिक काम करना चाहता था. उसकी सोच बहुत बड़ी थी. लेकिन वह ऐसा कर सकते थे, हम कभी सोच भी नहीं सकते थे.'
बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह की शादी के बारे में भी सोच लिया गया था और इस साल नवंबर-दिसंबर तक शादी कर देने का भी विचार था. लेकिन अब क्या कहा जा सकता है सब कुछ धरा रह गया. सुशांत पिछले साल यहां आए थे, तो कई तरह की बात भी कर रहे थे. वह फिल्म के अलावा भी समाज में कुछ करना चाहते थे.
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने कहा कि हम लोग काफी दुखी हैं. कभी सोचा नहीं था कि इस तरह का दिन देखना होगा. इतना अच्छा लड़का जो सबको हौसला और खुशी देता था, अभी जिंदगी शुरू भी नहीं हुई थी और उसने जिंदगी खत्म कर ली. हमने कभी नहीं सोचा था कि इतना बुरा दिन देखना पड़ेगा. अभी हम लोग चाह रहे थे कि उसको यहां लाएं लेकिन कोरोना की वजह से वो यहां नहीं आ पाएगा, तो अभी पूरी फैमिली और चाचा को लेकर मुम्बई जा रहे हैं वहीं पर दाह संस्कार होगा.
सुशांत सिंह राजपूत का परिवार पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. उनके चचेरे भाई और विधायक नीरज सिंह बबलू ने बताया कि वो लोग 11.20 बजे फ्लाइट से मुंबई के लिए निकलेंगे.
सुशांत की मौत पर सानिया मिर्जा काफी भावुक हो गईं. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा, 'सुशांत तुमने वादा किया था कि हम एक दिन साथ में टेनिस खेलेंगे. तुम बेहद हंसमुख और खुशमिजाज थे. जहां तुम जाते थे वहां खुशी बांटते थे. हमें नहीं पता था कि तुम अंदर से इतना ज्यादा परेशान थे. पूरी दुनिया आपको याद करेगी. यह लिखते हुए मेरे हाथ कांर रहे हैं. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद डिप्रेशन शब्द चर्चा में है. सोशल मीडिया पर यूजर इस बारे में अपनी राय दे रहे हैं. अदाकारा दीपिका पादुकोण ने हैशटैग ‘तुम अकेले नहीं हो’ इस्तेमाल करते हुए अपने ट्वीट में बात, संवाद करने पर जोर दिया.

'झलक दिखला जा' के एक जज रहे रेमो डिसूजा ने‌ एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सुशांत की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा, "वे स्वभाव से बेहद खुशमिजाज और अच्छे इंसान थे. वो ऊर्जा और प्रतिभा से भरे हुए थे. खबर सुनने के बाद मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि अब वे इस दुनिया में नहीं हैं."

ऑस्कर आवार्ड विजेता, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने भी सुशांत सिंह की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा, 'तुम किस रास्ते से गए सुशांत... जन्नत में ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'
लता मंगेश्कर ने ट्विटर पर लिखा,'सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर सुनकर मुझे बड़ा धक्का लगा. हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई थी मगर उन्होंने धोनी फिल्म मैं ऐसा सुंदर अभिनय किया था कि मैं कभी भूल नहीं सकती. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'
मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम डॉ. आर. एन. कूपर म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल में किया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के विवरण का इंतज़ार है.
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता अमेरिका से मुंबई आएंगी. बता दें कि सुशांत की चार बहनों में से एक की मौत हो चुकी है. वहीं एक बहन मुंबई में रहती हैं और एक बहन हरियाणा में रहती हैं.
जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम सुशांत के उस डॉक्टर से भी बात करेगी जो उनके डिप्रेशन इलाज कर कर रहे थे. सुशांत के घर में 2 कुक और 2 दोस्त उनके साथ रहते थे. उनके एक दोस्तों ने बताया कि सुशांत डिप्रेशन की वजह से दवाइयां ले रहे थे. वह लॉकडाउन में एक जर्नल भी ल‍िख रहे थे. सुशांत सुबह 10 बजे कमरे से बाहर निकले थे. फिर जूस का ग्लास लेकर अंदर गए. उनके दोस्त ने बताया कि वह सुबह ठीक लग रहे थे, फिर कमरे में गए तो बाहर नहीं निकले. जब सुशांत का दरवाजा नहीं खुला तो उनके दोस्‍तों ने इसे तोड़ने की कोशिश की. सुशांत के मैनेजर ने चाबी वाले को बुलाया इसके बाद दरवाजा खोला जा सका. अंदर सुशांत की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी.
जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, मुझे कहीं न कहीं कोई गहरी साजिश लगती है. सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता. बिहार के लिए इससे बड़ी ​क्षति कुछ नहीं हो सकती. इसकी पूरी सीबीआई जांच होनी चाहिए.
मुंबई पुलिस ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या की वजह से हुई है और वह इसकी जांच कर रहे हैं. उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, परिवार ने सुशांत सिंह के फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों की गुज़ारिश और कोरोना वायरस महामारी के चलते अब फैसला लिया है कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि उनके शरीर को पटना लाया जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के आधार उनकी टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा, 'यह कहते हुए दुख हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे. हम उनके फैंस से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने विचारों में रखिए और उनके लाइफ और काम को सेलिब्रेट कीजिए. हम मीडिया से भी प्रार्थना करते है कि इस दुख की घड़ी में प्राइवेसी को बनाए रखने में हमारी मदद करें.'
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया और उनके फैंस से उनकी लाइफ और वर्क को सेलिब्रेट करने के लिए कहा है और मीडिया से उनके परिवार के लिए प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है. सुशांत सिंह राजपूत रविवार को बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी.

बैकग्राउंड

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कल मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज उनका मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी मिली है कि सुशांत का परिवार और उनके कुछ करीबी लोग पटना से मुंबई पहुंच चुके हैं. इससे पहले खबर थी कि उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा. सुशांत के परिवार ने कहा है कि सुशांत के फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने मुंबई में ही अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया है.


 


बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत


 


सुशांत ने सुइसाइड क्‍यों क‍िया है, इसको लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है. हालांकि पुलिस को सुशांत के दोस्तों ने बताया है कि वह बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे और दवाइयां टाइम से नहीं ले रहे थे. पुलिस को सुशांत के घर से डिप्रेशन के इलाज की फाइल मिली है. पुलिस ने यह पता करने के लिए कि क्या सुशांत सिंह राजपूत आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे, उनकी बैंक अकाउंट डीटेल मंगाई है.


 


सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'एम एस धोनी', 'केदारनाथ' और छिछोरे जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग की थी. सुशांत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर था और उन्होंने इसी सीरियल से घर-घर पहचान बनाई थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.