Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: भाई को याद कर भावुक हुई श्वेता सिंह कीर्ति, लिखा ये इमोशनल नोट
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उनके फैंस और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति उन्हें याद किया. श्वेता सिंह कीर्ति ने थ्रोबैक तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है और एक इमोशनल नोट लिखा है.
![Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: भाई को याद कर भावुक हुई श्वेता सिंह कीर्ति, लिखा ये इमोशनल नोट Sushant Singh Rajput birth anniversary shweta Singh Kirti wish with emotional note Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: भाई को याद कर भावुक हुई श्वेता सिंह कीर्ति, लिखा ये इमोशनल नोट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21123433/SSR-Bithday.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी अचानक हुई मौत से पूरा देश दुखी था. आज सुशांत का जन्मदिन है. अगर आज वो हमारे बीच होते, तो अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे होते. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति उन्हें याद किया.
सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन के मौके पर श्वेता सिंह कीर्ति ने थ्रोबैक तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. इन तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति, उनकी भतीजी और परिवार के अन्य सदस्य हैं. इस कोलाज में श्वेता और सुशांत की बचपन की भी एक तस्वीर है. इसके साथ ही श्वेता ने एक इमोशन नोट के जरिए बताया कि सुशांत उनकी लाइफ का हिस्सा रहे हैं.
View this post on Instagram
हिस्सा रहेंगे सुशांत
श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा,"लव यू भाई. आप मेरा हिस्सा हो और हमेशा ही रहोगे.." श्वेता के इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस कमेंट कर दिवंगत एक्टर को याद को कर रहे हैं और दिल छू लेने वाले कमेंट कर रहे हैं. इसके अलावा श्वेता सिंह कीर्ति ने एक और पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि भाई के जन्मदिन पर उनके एक सपना पूरा हो रहा है. एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई के लिए सुशांत सिंह राजपूत के नाम स्कॉलरशिप दी जाएगी.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत के नाम स्कॉलरशिप
श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा,"मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर, उनके एक सपने को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाया है. यूसी बर्कले में सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड 3500 डॉलर देगा. यूसी बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स में रूचि रखने वाला कोई भी छात्र इसके फंड के लिए अप्लाई कर सकता है." उन्होंने आगे लिखा,"हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई. उम्मीद करती हूं, तुम जहां भी हो खुशी से रह रहे होगे."
ये भी पढ़ें-
Deepika Padukone ने शेयर की दूसरी ऑडियो डायरी, बताया बचपन में कौन से टेलीविजन शो का रहता था इंतज़ार?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)