सुशांत सिंह राजपूत ने ले रखा था चांद पर प्लॉट, यहां जानिए चांद पर जमीन की कीमत और इसे कैसे खरीदें
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के इकलौते एक्टर थे जिन्होंने चांद पर जमीन ले रखी थी. यहां हम बता रहे हैं आप चांद पर जमीन कैसे खरीद सकते हैं और इसकी कीमत कितनी है.
जैसा की हम सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को अंतरिक्ष, विज्ञान और चांद-तारों में काफी गहरी रूचि थी. वह उनसे जुड़ी किताबें भी पढ़ते थे. वह बॉलीवुड के सभी कलाकारों से ज्यादा इनके बारे में जानकारी रखते थे. अंक्षरिक्ष और विज्ञान में रूचि होने की वजह से ही सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीद रखी थी. इस जमीन को देखने के लिए उन्होंने लाखों रुपए की कीमत वाला एक टेलीस्कोप खरीदा था. वह चांद पर जमीन खरीदने वाले बॉलीवुड के इकलौते एक्टर थे.
सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी. सुशांत ने भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी. उनकी ये जमीन चांद के 'सी ऑफ मसकोवी' में है. उन्होंने यह जमीन 25 जून 2018 को अपने नाम करवाई थी. इसी जमीन की निगरानी के लिए सुशांत ने एक टेलीस्कोप 14LX00 भी खरीदा था. लेकिन इस जमीन के बारे में कहा जाता है कि कोई भी शख्स चांद पर अपना मालिकाना हक नहीं जमा सकता और न ही वहां जा सकता है. इसे लेकर एक अंतरराष्ट्रीय संधि भी हुई है.
क्या चांद पर जमीन खरीद सकते हैं दुनिया में सुशांत सिंह राजपूत से भी ज्यादा अमीर लोग हैं, लेकिन वह चांद पर जमीन नहीं खरीद पाए. इसके पीछे कारण है यह है कि चांद पर जमीन खरीदने वाला शख्स ना तो चांद पर जा सकता है और ना ही रह सकता है. यह सिर्फ अपने दिल को बहलाने के लिए होता है. चांद पर जमीन खरीदना गैर-कानून माना जाता है. दरअसल, साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते के तहत चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं है. कोई भी इसमें दावा नहीं कर सकता. भारत ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत में इसे गैर-कानूनी माना जाता है.कितने की है चांद पर जमीन
एक रिपोर्ट के मुताबिक चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत 34.25 डॉलर है. इतने कम कीमत पर लोग चांद पर जमीन खरीद सकते हैं. कहा जाता है कि शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके एक फैन ने चांद की एक एकड़ जमीन खरीद कर उन्हें गिफ्ट में दी थी.
यहां से खरीदे चांद पर जमीन
भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री नाम की एक वेबसाइट है, जहां से आप चांद पर प्लॉट खरीद सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद चांद का एरिया बताया जाएगा जैसे बे ऑफ रैन्बो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड्स. आप इनमें से किसी एक जगह को सिलेक्ट कर सकते हैं. सी ऑफ मसकोवी में सुशांत सिंह राजपूत ने जमीन ली थी.
Bigg Boss फेम हिमांशी खुराना की कार पर हुआ हमला. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे काम करने से नहीं रोक पाओगे