सुशांत सिंह के खाते से नहीं कट रही थी अंकिता के फ्लैट की EMI, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही ईडी के एक अधिकारी हाल ही में खुलासा किया था कि सुशांत के अकाउंट से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की फ्लैट की इएमआई कट रही थी. लेकिन अंकिता ने इसे खारिज किया है और अपने अकाउंट की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में धन शोधन एक एंगल से जांच कर रही ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत की पूर्व मैनेजर से पूछताछ चल रही है. वहीं, हाल ही में ईडी एक अधिकारी ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे के फ्लैट की ईएमआई भी कटती थी. अंकिता का ये फ्लैट मलाड में है. लेकिन अंकिता ने इसे खारिज किया है और सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट डिटेल्स को शेयर किया है.
अंकिता ने पिछले एक साल की स्टेटमेंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके फ्लैट की ईएमआई नहीं कट रह ही. इसके साथ ही उन्होंने फ्लैट खरीदने के एक ई-स्टाम्प पेपर को भी शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि अंकिता ने ये फ्लैट 2013 में खरीदा गया था. इसके लिए उन्होंने 6 लाख 75 हजार रुपए की स्टाम्प ड्यूटी शुल्क भी जमा करवाया था.
यहां देखिए अंकिता लोखंडे का स्टाम्प पेपर और अकाउंट डिटेल्स-
इन डिटेल्स को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, "मैं यहां सभी आशंकाओं को खारिज करती हूं. मैं एक पारदर्शी हूं. मेरेा फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेरे बैंक अकाउंट (01/01/2019 से 01/03/2020 की डिटेल्स है. मेरे बैंक अकाउंट से हर महीने मेरी ईएमआई कटती है, जिसे मैंने हाइलाइट किया हुआ है. इसके अलावा मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है."
यहां देखिए अंकिता की इस साल की स्टेटमेंट-
View this post on Instagram
सुशांत की बहन श्वेता ने की सराहना
अंकिता के इस पोस्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा, "आप एक स्वतंत्र महिला हैं और मुझे आप पर गर्व है." वहीं, सुशांत के करीबी दोस्त रहे महेश शेट्टी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा,"तुम्हे खुद बताने की जरूरत नहीं है. हम सबको तुम पर गर्व है. "