नई दिल्लीः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सुलझाने में जुटी सीबीआई लगातार जांच का दायरा बढ़ा रही है. एजेंसी ने इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को पूछताछ का समन दे दिया है. सुशांत के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ हुई है और अब इस मामले में एक नया नाम सामने आया है, जिसे सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
कौन है मोहन जोशी?
यह नाम है- मोहन जोशी. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन जोशी नाम के शख्स ने दावा किया था कि पिछले साल वह सुशांत और रिया से मिले थे. खुद को आध्यात्मिक उपचारक (स्पिरिचुअल हीलर) बताने वाले मोहन जोशी ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत का अवसाद ठीक किया था.
जानकारी के मुताबिक, मोहन जोशी मुंबई के करीब ठाणे में रहते हैं और बैंक से रिटायर हो चुके हैं. वह दावा करते हैं कि सिर्फ स्पर्श उपचार से वह लोगों को ठीक करते हैं. इसमें वह अपने हाथ से मरीज को स्पर्श करते हैं और उससे जो ऊर्जा निकलती है, वह मरीज को ठीक करती है.
जोशी ने किया है ये दावा
जोशी ने दावा किया है कि पिछले साल नवंबर में रिया और सुशांत ने उनसे मिलने के लिए संपर्क किया था. उन्हें बताया गया था कि सुशांत अवसाद यानी डिप्रेशन से गुजर रहे हैं. इसके बाद ठाणे के वाटरस्टोन रिजॉर्ट में सुशांत, रिया और मोहन जोशी की मुलाकात हुई थी. यहां उनके स्पर्श उपचार के बाद सुशांत अवसाद मुक्त हो गए थे.
फिलहाल, सीबीआई ने मोहन जोशी से भी इस कथित उपचार को लेकर पूछताछ करने का फैसला किया है. एजेंसी जल्द ही ठाणे निवासी जोशी से सुशांत और रिया से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल-जवाब करेगी.
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने किया गणपति बप्पा का स्वागत, परिवार संग नजर आईं यूलिया वंतूर
अमिताभ बच्चन ने शुरू की KBC 12 की शूटिंग, सेट से तस्वीर शेयर कर दी जानकारी