Sushant Singh Rajput Case Live Updates: NCB के हत्थे चढ़े तीन ड्रग्स सप्लायर, वकील से मिलीं सुशांत की बहनें
सुशांत सिंह राजपूत केस में अबतक तीन लोगों को NCB ने हिरासत में लिया है जो ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हैं. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनें प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और रानी सिंह पहली बार एक साथ दिखाई दी. वह अपने पारिवारिक वकील विकास सिंह मिलने के लिए दिल्ली पहुंची हैं. सुशांत सिंह राजपूत के केस से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Sushant Singh Rajput Case Live Updates: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सुशांत की तीनों बहनों ने वकील विकास से मुलाकात की है. वहीं, ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अबतक तीन सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी कल हुई थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों का कनेक्शन रिया के भाई शौविक से है. बता दें कि कल सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के माता पिता और भाई से पूछताछ की थी. सीबीआई के दो सदस्यों की टीम मीतू सिंह से गोरेगांव इलाके में मिली है और कुछ दस्तावेज हासिल किए हैं.
मुंबई में कई जगहों पर मंगलवार को दिल्ली NCB और मुंबई NCB की टीम ने रेड की. अबतक तीन लोगों को NCB ने हिरासत में लिया है जो ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हैं. NCB की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है, जल्द ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. इन लोगों से पूछताछ जारी है. जल्द NCB इस पर खुलासा कर सकती है. सुशांत सिंह राजपूत के केस से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
पहली बार साथ दिखाई दीं सुशांत सिंह की तीनों बहनें, दिल्ली में वकील विकास से की मुलाकात