- हिंदी न्यूज़
-
मनोरंजन
-
बॉलीवुड
Sushant Singh Rajput Case Live Updates: NCB के हत्थे चढ़े तीन ड्रग्स सप्लायर, वकील से मिलीं सुशांत की बहनें
Sushant Singh Rajput Case Live Updates: NCB के हत्थे चढ़े तीन ड्रग्स सप्लायर, वकील से मिलीं सुशांत की बहनें
सुशांत सिंह राजपूत केस में अबतक तीन लोगों को NCB ने हिरासत में लिया है जो ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हैं. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनें प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और रानी सिंह पहली बार एक साथ दिखाई दी. वह अपने पारिवारिक वकील विकास सिंह मिलने के लिए दिल्ली पहुंची हैं. सुशांत सिंह राजपूत के केस से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
02 Sep 2020 02:43 PM
सुशांत सिंह केस में अहम जानकारी सामने आई है. सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका सिंह को अपने इंवेस्टमेंट के लिए नॉमिनी बनाया था. यह डवलमेंट सुशांत की मौत से करीब एक महीने पहले 20 मई के आसपास हुआ था. रिपोर्ट में सुशांत और एक बैंक रिप्रजेंटेटिव के बीच व्हाट्सएप चैट का खुलासा किया गया है जिसमें इंवेस्टमेंट डिटेल्स पर बातचीत की गई है.
NCB रिया चक्रवर्ती, शोविक जया शाह, श्रुति मोदी और गौरव आर्या व अन्य ड्रग्स डीलर्स के खिलाफ जांच कर रही है. जिन-जिन लोगों के नाम ED की FIR में हैं, उनके खिलाफ NCB ने यह मामला दर्ज किया है.
इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करे रहे ईडी को रिया चक्रवर्ती के कुछ व्हाट्सएप चैट हाथ लगे थे, जिसमें ड्रग्स खरीदने की बातचीत सामने आई थी. इसके बाद इस मामले की जांच में NCB को भी शामिल किया गया है.
आज शाम सात बजे सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील वरुण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उन्हें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूर किया जाएगा.
वरुण सिंह ने ये भी कहा है कि सुशांत के परिवार के खिलाफ प्रोपगेंडा चलाया जा रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील वरुण सिंह ने कहा है WhatsApp चैट एक सबूत है. इसपर चर्चा करना ठीक नहीं है. जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील वरुण सिंह ने कहा है कि सुशांत पर गलत आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले सुशांत की तीन बहनें वरुण सिंह से मिलने दिल्ली पहुंची जहां उन्होंने कानूनी पहलुओं पर चर्चा की है.
ईडी ऋषभ ठक्कर नाम के शख्स से भी पूछताछ कर रही है. ऋषभ का पता रिया के एक व्हाट्सऐप ग्रुप चैट से पता चला था. ऋषभ का नाम भी ड्रग मामले में सामने आया है.
1 सितंबर को NCB ने मुंबई से जैद को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पता चला कि वो बासित परिहार के टच में था. ये दोनों लोग शौविक चक्रवर्ती के संपर्क में थे. ब्यूरो को इन दोनों के साथ शौविक की बातचीत को पुख्ता करते हुए इनके बीच चैट्स मिली हैं.
सीबीआई और ईडी मुंबई में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार सहित कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनें प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और रानी सिंह पहली बार एक साथ दिखाई दी. वह अपने पारिवारिक वकील विकास सिंह मिलने के लिए दिल्ली पहुंची हैं.
ड्रग पेडलर से पूछताछ में सामने आया है कि जैद ने मार्च में सैमुलअल मिरांडा को ड्रग्स बेचे थे. सैमुअल अक्सर जैद से ड्रग्स खरीदता था.
CBI जल्द ही रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती सैमुअल मिरांडा को समन जारी कर सकती है. खुलासा हुआ है कि सेमुअल ने शोविक के लिए 10 हजार रुपये के ड्रग्स खरीदे थे.
सुशांत के दोस्त वरुण माथुर से भी ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. सुशांत की कंपनी में हिस्सेदार है दोस्त वरुण माथुर.
मुंबई में कई जगहों पर मंगलवार को दिल्ली NCB और मुंबई NCB की टीम ने रेड की. अबतक तीन लोगों को NCB ने हिरासत में लिया है जो ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हैं. NCB की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है, जल्द ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के पिता से CBI की पूछताछ शुरू हो गई है. माना जा रहा है सुशांत की कंपिनयों को लेकर उनसे सवाल किए जा सकते हैं.
कथित ड्रग पैडलर जैद की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे को गलत फंसाया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि इस मामले में अभी और भी कई बड़े नाम शामिल हैं.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद एनसीबी की हिरासत में कथित तौर पर ड्रग पेडलर जैद को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ड्रग पेडलर के पास से NCB ने 9.55 लाख रुपये कैश भी बरामद किए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनें प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और रानी सिंह पहली बार एक साथ दिखाई दी हैं. वह अपने पारिवारिक वकील विकास सिंह मिलने के लिए दिल्ली पहुंची हैं.
बैकग्राउंड
Sushant Singh Rajput Case Live Updates: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सुशांत की तीनों बहनों ने वकील विकास से मुलाकात की है. वहीं, ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अबतक तीन सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी कल हुई थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों का कनेक्शन रिया के भाई शौविक से है. बता दें कि कल सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के माता पिता और भाई से पूछताछ की थी. सीबीआई के दो सदस्यों की टीम मीतू सिंह से गोरेगांव इलाके में मिली है और कुछ दस्तावेज हासिल किए हैं.
मुंबई में कई जगहों पर मंगलवार को दिल्ली NCB और मुंबई NCB की टीम ने रेड की. अबतक तीन लोगों को NCB ने हिरासत में लिया है जो ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हैं. NCB की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है, जल्द ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. इन लोगों से पूछताछ जारी है. जल्द NCB इस पर खुलासा कर सकती है. सुशांत सिंह राजपूत के केस से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
पहली बार साथ दिखाई दीं सुशांत सिंह की तीनों बहनें, दिल्ली में वकील विकास से की मुलाकात
बिलियर्ड्स प्लेयर ऋषभ ठक्कर से ED ने की 8 घंटे पूछताछ, रिया चक्रवर्ती से व्हाट्सएप पर की थी ड्रग खरीदने की बात