(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संदीप सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर उठाए सवाल, बोले- सुशांत का अंतिम संस्कार था, बर्थडे पार्टी नहीं जो किसी को निमंत्रण देता
रिया चक्रवर्ती के एक बयान पर सुशांत सिंह राजपूत के कथित करीबी दोस्त संदीप सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके दोस्तों को किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं थी. जिन्हें आना था, वो अपनी मर्जी से आ सकते थे. किसी को आने से नहीं रोका था.
सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का नाम भी जोड़ा जा रहा है. संदीप सिंह खुद को सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त बताते आ रहे हैं. लेकिन ममीडिया में अलग-अलग बयान देने की वजह से वह भी शक के दायरे में आ गए हैं. सीबीआई ने संदीप सिंह से भी पूछताछ की है. काफी लंबे तक मीडिया से दूर रहे संदीप सिंह अब मीडिया के सामने आकर बयान दे रहे हैं. वह कई एबीपी न्यूज सहित कई चैनलों को इंटरव्यू दे चुके हैं.
संदीप सिंह ने हाल ही में एक न्यूट पोर्ट को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वह रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत से पहले नहीं जानते थे. रिया ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि संदीप उनके इतने अच्छे दोस्त थे, तो वह डेढ़ साल से कहां थे? इसके जवाब में संदीप सिंह एक इंटरव्यू में कहा कि अगर रिया सच में सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती थी, तो उसने न्यौता का इंतजार क्यों किया? यह कोई बर्थडे पार्टी या फिल्म सक्सेस पार्टी नहीं थी.
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं
संदीप ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा,"जो लोग कह रहे हैं कि मैंने सुशांत के अंतिम संस्कार में उन्हें न्यौता नहीं दिया, वह अपने दिमाग की जांच करवा लें. यह कोई बर्थडे पार्टी या कोई महुर्त या को फिल्म सक्सेस की पार्टी नहीं थी. यह अंतिम संस्कार था. अगर आप सुशांत के दोस्त हैं, तो क्या आपको अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निमंत्रण का पाने का इंतजार कर रहे थे? आपका दिमाग खराब हो गया है. आप लोग पढ़े लिखें हैं हम नहीं हैं?"
किसी बिजनेसमैन की शादी नहीं
संदीप सिंह ने आगे कहा,"अंतिम संस्कार के लिए जो लोग नहीं आए , वो बाद में कह रहे हैं, 'मुझे नहीं बुलाया गया था. मेरा नाम लिस्ट में नही था.' यह क्या किसी बहुत बड़े राजनेता या बिजनेमैन की शादी की लिस्ट है जो आपका गेस्ट लिस्ट में आने होने पर आने देंगे और आपको टिक किया जाएगा? क्या आप जान के लिए तैयार थे? मैं समझ सकता हूं कि आप किसी तरह की भावनाएं चाहती हैं लेकिन आप यह नहीं सोच सकती,'ओह्! मेरा नाम वहां नहीं था. हे भगवान! मुझे नहीं बुलाया गया.' आप ऐसा कैसे सोच सकते हैं. "