नई दिल्ली: सुशांत मामले में 15 करोड़ रुपए की मिस्ट्री उलझती जा रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी कही जाने वाली रिया चक्रवर्ती ने आज अपनी 4 सालों की आयकर रिटर्न ईडी के सामने पेश कर दी, जिसमें उनकी कुल आय 66 लाख रुपये से भी कम है. साथ ही सुशांत के खाते में भी अब तक की जांच के दौरान 15 करोड रुपए का पता नहीं चल पाया है. ईडी ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए रिया और अन्य लोगों से आज भी घंटों पूछताछ की. सुशांत सिंह मामले में जांच के लिए ईडी ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती ने आज पूरा मामला ही बदल दिया. रिया ने अपने 4 सालों की आइटीआर ईडी अधिकारियों के सामने पेश करते हुए कहा की उसकी आईटीआर को ध्यानपूर्वक देख लिया जाए, इसमें कहीं भी करोड़ों रुपए के लेन-देन का जिक्र नहीं है.


सूत्रों के मुताबिक रिया ने अपनी जो आईटीआर अधिकारियों के सामने पेश की है, उसमें 4 सालों में उनकी कुल कमाई 66 लाख रुपये से भी कम बताई गई है. इनमें साल 2017-18 में 18 लाख 85 हजार 97 रुपये. साल 2018-19 में 18 लाख 33 हज़ार 270 रुपये और साल 2019 में 17 लाख 40 हज़ार 283 रुपये की कुल कमाई बताई गई है.


सूत्रों के मुताबिक रिया की आइटीआर में कहीं भी सुशांत से किसी भी तरह के लोन लिए जाने का भी जिक्र नहीं है. उसने लोन लिया तो जरूर है, लेकिन अपने माता-पिता से एक लाख कुछ रुपयों का. सूत्रों के मुताबिक दूसरी तरफ ईडी को अब तक की जांच के दौरान सुशांत के खाते में भी 15 करोड़ रुपए होने का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि जिस बड़े खाते का जिक्र उनके पिता के के सिंह ने किया था. उस खाते में मात्र साढ़ेचार करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा की रकम थी, जो धीरे-धीरे खर्च होती जा रही थी और सुशांत की मौत के समय वह रकम 2 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा थी.


सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान ईडी के सामने जो अहम बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक सुशांत ने रिया को लाखों रुपये का गिफ्ट दिया था. साथ ही इस मामले में पेटेंट और तेल कंपनियों का खेल भी हो सकता है, लिहाजा ईडी अधिकारियों ने आज नए सवालों की लिस्ट तैयार कर लिया और उनके परिजनों से पूछताछ की.


सूत्रों के मुताबिक रिया और उनके परिवार से पूछताछ के लिए सवालों का नया जाल तैयार किया गया था. सवाल इस तरह थे:-


सुशांत ने आपको कोई गिफ्ट दिया था?


वह गिफ्ट क्या था?


कितने का था?
क्या आपने भी सुशांत को कोई गिफ्ट दिया था?


उसके पैसे कहां से आए?


सुशांत आपके भाई और आपके साथ जिन दो कंपनियों में डायरेक्टर हैं उनमें असमानताएं क्यों हैं?


जिस कंपनी में वह आपके साथ डायरेक्टर हैं, उसमें आपको और आपके भाई को 3333 शेयर दिए हैं, जबकि जिस कंपनी में वह केवल आपके भाई के साथ डायरेक्टर हैं, उसमें केवल एक शेयर आपके भाई को दिया गया है जबकि 9999 शेयर सुशांत के पास थे ऐसा क्यों?


क्या आपका किसी के साथ साझेदारी में कोई फिक्स डिपॉजिट है?


आपसे शुक्रवार को पूछताछ हुई. जिन दस्तावेजों को लाने के लिए कहा था, उनमें से कितने दस्तावेज आप लाई हैं? और वह क्या-क्या हैं?


आपने अब तक जितने बैंक खाते बताए हैं, उसके अलावा आपका कोई बैंक खाता किसी के साथ साझेदारी में है?


आपके पास कितने बैंकों में लॉकर हैंय़ कहां-कहां है?


सूत्रों के मुताबिक सुशांत के पास अब तक लगभग 10 करोड़ रुपए का ईडी को पता चला है, लेकिन उन पैसों में सुशांत के खर्चे भी शामिल हैं. मसलन सुशांत प्रति साल एक करोड़ 20 लाख रुपये का किराया देते थे. ढाई करोड़ रुपये की रकम उन्होंने असम से तमिलनाडु के बीच में होने वाले एक इवेंट में खर्च की थी और लगभग ढाई करोड़ रुपए की रकम उन्होंने जीएसटी और टैक्स के रूप में चुकाया था. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ईडी अपनी ही जांच के जाल में उलझी हुई है और इस जाल को सुलझाने के लिए ईडी इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है. यह वह लोग हैं, जिनके खातों में सुशांत के खाते से रकम ट्रांसफर हुई है.