सुशांत केस में नाम जुड़ने पर भड़के संदीप सिंह, झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ दर्ज कराएंगे मानहानि केस
सुशांत सिंह राजपूत के केस में नाम जोड़ने से प्रोड्यूसर संदीप सिंह भड़क गए हैं. वह उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाने जा रहे है, जो उनको लेकर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं और और उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का नाम भी जोड़ा जा रहा है. मीडिया में अलग-अलग बयान देने की वजह से वह भी शक के दायरे में आ गए हैं. संदीप सिंह का कहना है कि जो भी लोग सुशांत सिंह राजपूत केस में उनका कनेक्शन होने की अफवाहें उड़ा रहे हैं, वह उनके खिलाफ मानहानि केस दर्ज करेंगे.
संदीप सिंह के मीडिया सलाहर दीपक साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"संदीप सिंह उन लोगों को खिलाफ मानाहानि का केस दर्ज करवाने जा रहे हैं जो अफवाह उड़ा रहे हैं और जो लोग झूठे आरोपों के पीछे हैं." हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक दीपक साहू ने कहा कि मानहानि केस की प्रक्रिया जारी है और इसके अलावा वह कोई जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं.
यहां देखि दीपक साहू का ट्वीट-
#SandipSsingh to file a defamation case against those who are spreading rumors and are behind all the false allegations.
— Deepak Sahu (@deepaksahupr) September 1, 2020
इस वजह से शक के घेरे में संदीप
संदीप सिंह ने ही सुशांत के अस्पताल से लेकर अंतिम संस्कार तक सभी दस्तावेजी कार्यों को पूरा किया था. वह उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने सुशांत के शव को सबसे पहले देखा था. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह भी संदीप सिंह पर शक जता चुके हैं. उन्होंने सवाल उठाया था कि संदीप सिंह के पास सुशांत के दस्तावेज कैसे आए? शक उस वक्त और गहरा गया जब सुशांत के परिवार ने संदीप सिंह को पहचानने से इनकार कर दिया.
भारत छोड़ने का प्लान
संदीप सिंह पिछले कई दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे. जिसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. सुशांत के पारिवारिक दोस्त ने कहा था कि संदीप सिंह लंदन भागने की योजना बना रहे हैं. सुशांत के पारिवारिक दोस्त निलोत्पल मृणाल ने ट्वीट किया था,"संदीप भारत छोड़ने का प्लान बना रहा है और इस महीने के अंत में वह लंदन जा रहा है. वीजा और सभी काम पूरे हो चुके हैं."
SSR Case: शौविक चटर्जी के व्हाट्सएप चैट से खुलासा, पिता इंद्रजीत के लिए सप्लायर से मंगाते थे ड्रग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

