सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस में जांच पड़ताल कर रही है. इसके बाद से मुंबई पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वह इस मामले की जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की काफी आलोचना की जा रही है. इस बीच में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक लाइव चैट के दौरान कहा कि मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.


तनुश्री दत्ता बॉलीवुड से लगभग 10 साल से अलग हैं. पिछले साल मीटू मूवमेंट के तहत उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. जिसके बाद से फिर से चर्चा में रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान एक सुशांत सिंह केस में उन्होंने अपना पक्ष रखा है. तनुश्री ने चैट के दौरान कहा कि दुनिया को दिखाने के लिए पुलिस काम करती है, लेकिन जांच के मामले में मुंबई पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता है.


यहां देखिए तनुश्री दत्ता का वीडियो-





मामले निपटाने में जल्दबाजी करती है मुंबई पुलिस 


तनुश्री ने वीडियो में कहा सुशांत सिंह के सुसाइड को लेकर वह काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में किसी को किसी नहीं पड़ी. विशेषतौर पर जब कोई आउटसाइडर हो. सुशांत सिंह की जांच को लेकर उन्होंने कहा,"न्यायसंगत जांच के मामले में मुंबई पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. वो मामलों को निपटाने में बहुत जल्दबाजी करती है. वह अक्सर आरोपी को जानते हैं और नेताओं से मिले होते हैं. ये सिर्फ बयान देने के लिए बुलाते हैं क्योंकि मामला गर्म होता है."


पुलिस को नहीं मिल रहा तकनीकी सपोर्ट


बता दें कि मुंबई पुलिस ना तो बिहार पुलिस को कोई वाहन की सुविधा मुहैया करवा रही और ना ही छानबीन करने के लिए अपने पुलिसकर्मी दे रही है. बिहार पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ करने के लिए ऑटो से जा रही है. ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. सुशांत सिंह मामले में जांच को आगे बढ़ाने पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी को महाराष्ट्र सरकार ने क्वारंटीन करवाया है. इसे लेकर भी विवाद शुरू हो गया है.


सुशांत सिंह राजपूत केस: पटना एसपी बोले- छूट दी जा सकती थी, BMC ने कहा- गाइडलाइन का पालन किया