फिल्मफेयर अवार्ड के लिए 5 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी 'छिछोरे', सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद काफी शेयर हुआ फिल्म का ये डायलॉग
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उनके फैंस ने फिल्म 'छिछोरे' एक डायलॉग को सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिल्म छिछोरे सुशांत सिंह की थिएटर में रिलीज हुई आखिरी फिल्म थी. फिल्म ने दुनियाभर में 215 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
![फिल्मफेयर अवार्ड के लिए 5 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी 'छिछोरे', सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद काफी शेयर हुआ फिल्म का ये डायलॉग Sushant Singh Rajput chhichhore character making video nomination in 5 category for filmfare award फिल्मफेयर अवार्ड के लिए 5 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी 'छिछोरे', सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद काफी शेयर हुआ फिल्म का ये डायलॉग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/19194351/Chhichhore.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को सुसाइड कर लिया. उनके सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और आज भी उन्हें जुड़ी यादें, वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन सब के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'छिछोरे' के कई मीम और डायलॉग इंटरनेट पर छाने लगे. जिनमें से एक डायलॉग सुसाइड के से भी जुड़ा हुआ था. ये डायलॉग फिल्म में उस वक्त आता है, जब सुशांत का बेटा जेईई की एंट्रेंस में फेल हो जात है और घर की बिल्डिंग से कूद कर सुसाइड करने की कोशिश करता है.
अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सुशांत सिंह अपने बेटे को कहते हैं,"आत्महत्या कोई समाधान नहीं है बजाय इसके की हम लड़े और जीते रहें." उनके सुसाइड के के बाद उनके फैंस इन लाइनों को शेयर कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की थियेटर पर रिलीज हुई आखिरी फिल्म 'छिछोरे' थी. फिल्म पिछले साथ 6 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी नितेश तिवारी, पीयूष गुप्ता और निखिल मेहरोत्रा ने लिखी थी.
200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस
'छिछोरे' ने दुनियाभर में 215 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. जबकि फिल्म का 40-45 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हो गई थी. सौ करोड़ी क्लब में शामिल होने में फिल्म को 12 दिन लगे.
पांच कैटेगरी में नॉमिनेशन
65वें फिल्मफेयर पुरस्कार में 'छिछोरे' को पांच कैटेगरी- बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायलॉग और बेस्ट एडिटिंग ने नॉमिनेशन मिला. इसके अलावा फिल्म इंटरनेशन इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स के लिए बेस्ट स्टोरी के तहत जानी है.
यहां देखिए छिछोरे का कैरेक्टर मेकिंग वीडियो-
डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कैंपस के पास लिया था रूम
छिछोरे के रिलीज से पहले इसका मेकिंग वीडियो भी सामने आया है. इसमें नितेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे के पास में एक बड़े होटल में कमरा लिया था, जहां से आईआईटी बॉम्बे का पूरा कैंपस दिखाई देता था. उन्होंने इसके कैरेक्टर्स के बारे में बताया गया. फिल्म के थीम सॉन्ग को शूट करने में नौ करोड़ रुपए लगे थे. इस सॉन्ग को बोस्क और सीजर ने कोरियाग्राफ किया था, जोकि तीन साल बाद एक साथ काम कर रहे थे. फिल्म का पहला 30 सितंबर 2018 से 30 अक्टूबर 2018 तक शूट हुआ और दूसरा हिस्सा 14 नवंबर 2018 से 15 दिसंबर 2018 तक शूट हुआ. फरवरी 2019 से फिल्म की मार्केटिंग का काम शुरु हुआ. जबकि फिल्म का ट्रेलर 4 अगस्त 2019 को रिलीज हुआ था.
कुछ ऐसी थी फिल्म की कहानी
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, मोहम्मद समद, ताहिर राज भसिन, प्रतीक बब्बर, सहर्ष कुमार शुक्ला, नवीन पोलिशेट्टी और तुषार पांडे थे. फिल्म में ऐसे लूजर्स की कहानी थी, जो कभी हार नहीं मानते थे. फिल्म में सुशांत सिंह ने अनिरुद्ध पाठक का किरदार निभाया था. अनिरुद्ध को उनके दोस्त प्यार से अन्नी बुलाते थे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने उनकी पत्नी माया पाठक का किरदार निभाया था.
फिल्म में इनका का एक बेटा होता है राघव, जिसका किरदार मोहम्मद समद ने निभाया था. राघव पढ़ाई को लेकर तनाव में रहता है और फेल होने के बाद छत से कूद जाता है. इसके बाद, राघव को आईसीयू में भर्ती करवाया जाता है. इस दौरान अनिरुद्ध पाठक यानी सुशांत सिंह उन्हें हौसला देते हैं और बताते हैं कि वह कॉलेज में टॉपर होने के बाद भी लूजर थे. लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी.
'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी का जयपुर में निधन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)