बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनकी अचानक हुई मौत से पूरा देश हैरान था. आज उनकी मौत को एक साल पूरा हो गया यानी आज उनकी पहली पुण्यतिथि है. कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे ने अपने फैंस को गुडबाय कहकर इंस्टाग्राम से ब्रेक लिया था.
अंकिता लोखंडे ने अब 10 दिन बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की और फैंस को अपने घर पर की जा रही विशेष प्रार्थना की एक झलक दी है. ये वीडियो की क्लिप उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से एक दिन पहले अनपी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसमें देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे के घर में हवन और प्रार्थना हो रही हैं. हालांकि इसमें अंकिता दिखाई नहीं दे रही हैं.
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि ये एक प्रार्थना के लिए हवन हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई हवन के लिए आग जला रहा है और हवन के पास में एक दीया रखा हुआ है. वीडियो में हम 'ओम शांति' की आवाज भी सुन सकते हैं.
यहां देखिए अंकिता लोखंडे की इंस्टा स्टोरी की झलक-
इससे पहले, अंकिता लोखंडे ने शो 'पवित्र रिश्ता' से अपनी की क्लिप शेयर की, जिसमें वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई दीं. दोनों ने 2016 तक लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. उन्होंने ये वीडियो क्लिप सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी से पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को उनके फैन पेज से भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-