सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है औऱ इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. मुंबई पुलिस इस मामले में करीब 28 लोगों से पूछताछ कर चुकी है और अब खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली से भी पूछताछ कर सकती है. संजय लीला भंसाली से पूछताछ करने की वजह ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को दो बार संजय लीला की फिल्में ऑफर हुईं थी लेकिन बाद में सुशांत को फिल्मों से निकाल दिया गया था. पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी है कि सुशांत सिंह खुदकुशी मामले में पूछताछ के लिए संजय लीला भंसाली को समन किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत को संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' ऑफर की थी लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था. उस दौरान ये कहा जा रहा था कि क्योंकि उनका वाईआरएफ के साथ जुड़ाव था, इसलिए सुशांत ने इस फिल्म को साइन नहीं किया.
वहीं, संजय लीला भंसाली की एक और सुपरहिट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी सुशांत सिंह पहली पसंद थे. लेकिन बाद में वो इस फिल्म में भी काम नहीं कर सके थे. उस समय ये बताया गया कि सुशांत उस दौरान यशराज की फिल्म 'पानी' पर काम कर रहे थे. अब सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सुशांत को इन बड़ी फिल्मों को किन कारणों से छोड़ना पड़ा.
उनकी मौत के बाद से ही कहा जा रहा है कि उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा था. उन्हें लगातार फिल्में ऑफर तो हो रहीं थी लेकिन अंत समय में उन्हें फिल्मों से निकाल दिया जाता था. यही नहीं सुशांत ने यशराज की फिल्म 'पानी' के लिए करीब 7 महीने की ट्रेनिंग और वर्कशॉप्स भी ली थी लेकिन बाद में फिल्म को बंद कर दिया गया.