Sushant Case: दो दिन बाद आएगी सुशांत की विसरा रिपोर्ट, रविवार को सीबीआई को सौंपेगी AIIMS की टीम
सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट शुक्रवार तक आने वाली है. जांच करने वाली डॉक्टर्स की टीम इस रिपोर्ट को रविवार तक सीबीआई को सौंपेगी. इसके बाद खुलासा होगा कि सुशांत की मौत की सही वजह क्या है. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था जबकि सुशांत के परिवार इसे हत्या बता रहे हैं.
![Sushant Case: दो दिन बाद आएगी सुशांत की विसरा रिपोर्ट, रविवार को सीबीआई को सौंपेगी AIIMS की टीम Sushant Singh Rajput Death Case viscera report come on friday AIIMS Doctors Report Likely On Sunday to cbi Sushant Case: दो दिन बाद आएगी सुशांत की विसरा रिपोर्ट, रविवार को सीबीआई को सौंपेगी AIIMS की टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/15200150/sushant-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तीन महीने पूरे हो गए हैं. वह 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर बताया था कि सुशांत की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई है. लेकिन इस रिपोर्ट को लेकर कई लोगों ने शक जताया था. सीबीआई की जांच शुरू होने के बाद दिल्ली की एम्स की टीम ने उनकी मौत की वजह पता लगा रही है.
एम्स की ये टीम अगले हफ्ते तक सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. एम्स के डॉक्टर्स की टीम सुशांत की ऑटोप्सी की जांच कर रही है. सुशांत के परिवार और फैंस ने शक जताया है कि उनकी हत्या की गई है. एनडीटीवी को मिली सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एम्स की ये टीम रविवार को सीबीई से मिलेगी और अगले हफ्ते की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपेगी.
शुक्रवार को आएगी विसरा रिपोर्ट
सूत्र ने बताया, "हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि जो राय हम देते हैं, वह बिना किसी भ्रम या शंका के सत्य और कानून के हित में निर्णायक होगी." सूत्र ने कहा कि डॉक्टरों का समूह अब तक किसी भी राय या खोज पर शून्य नहीं है. शुक्रवार तक विसरा रिपोर्ट आने की उम्मीद है. बता दें कि मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था और इसका मुख्य कारण तनाव बताया था. यह तनाव फिल्म इंडस्ट्री बढ़ता कॉम्पिटिशन और काम ना मिलना बताया गया.
बिहार में दर्ज हुई एफआईआर
मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को आधार मानते हुए बताया था कि सुशांत की दम घुटने से मौत हुई. इसमें कोई फॉल प्ले नही था. उनके शरीर पर कोई बाहरी जख्म के निशान नहीं था. मुंबई पुलिस की एक महीने तक चली जांच से सुशांत के पिता संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने पटना के राजीव नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई और रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया गया.
कंगना रनौत का जया बच्चन पर पलटवार, बोलीं- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा कहतीं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)