मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग उठ रही है. केंद्रीय एजेंसी को जांच सौंपने की मांग ने तब और जोर पकड़ लिया जब दिवंगत अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई.
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ''मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.''
सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिया
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपों के साथ पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने और बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रिया ने ही उनके बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाया. 34 वर्षीय सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटका मिला था. इसके बाद से ही मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख कर इस मामले की जांच कर रही है.
सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को रिया चक्रवती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें इन लोगों पर अभिनेता को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है.
इस अभिनेता की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ाा सहित बालीवुड के कई अन्य जाने माने निर्माताओं तथा संबद्ध लोगों के बयान दर्ज किये हैं.
रिया चक्रवर्ती ने भी पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया था. अनेक नेताओं और फिल्म जगत की हस्तियों ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस को सुशांत सिंह से जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज़ देने से किया इनकार- सूत्र