SSR की मौत ने Anurag Kashyap को अभय देओल से माफी मांगने को किया था मजबूर, बोले- बहुत पछतावा है कि...
Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने अभय देओल के बारे में जो कुछ कहा था उसके लिए उन्हें पछतावा है और इसके लिए उन्होंने अभय से माफी भी मांगी है.
Anurag Kashyap On Abhay Deol: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिलहाल डायरेक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने सुशांत सिंह को याद करते हुए खुलासा किया कि एक्टर की मौत ने उन्हें पछतावा कराया कि उन्होंने अभय देओल के बारे में जो कहा था वह सही नहीं था.
पहले बहुत रिएक्टिव थे अनुराग
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, “बीमारी की वजह से मुझे बहुत सी चीजों को समझने में डेढ़ साल लग गए. मैं पहले बहुत रिएक्टिव हुआ करता था. मैं गुस्से में कुछ चीजें बोल देता था. यह महसूस करने में कुछ समय लगा कि मैं लोगों से भरे कमरे में चिल्ला रहा हूं जहां हर कोई चिल्ला रहा है और कोई भी मेरी या एक-दूसरे की बात नहीं सुन रहा है. सोशल मीडिया आज यही बन गया है.'
View this post on Instagram
अनुराग ने अपनी राय कम रखने का फैसला किया है
अपने अनफ़िल्टर्ड बिहेवियर और ईमानदारी के लिए जाने जाने वाले अनुराग अक्सर विवादों में भी फंसे हैं. हालांकि अब उन्होंने अपने वर्ड्स और ओपिनियन को कम करने का फैसला किया है. वह कहते हैं, "मैं उस (मेरे वर्जन) से पीछे हट गया और खुद से पूछा कि मैं चीजों पर रिएक्ट क्यों कर रहा हूं और मुझे क्या परेशान कर रहा है. मैंने अपने आप से कहा, 'चलो उस पर काम करते हैं और इसे इस तरह से कहने के तरीके ढूंढते हैं कि यह लोगों तक पहुंचे.
अनुराग कश्यप ने अभय के नखरे को लेकर की थी बात
वहीं इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने अभय देओल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "किसी ने एक आर्टिकल लिखा था कि अभय देओल जैसे अच्छे एक्टर फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं? तब मैंने अभय के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की और कहा था कि उसने मेरी एक फिल्म के दौरान नखरे दिखाए थे. यह कुछ ऐसा था जो लगभग तेरह साल पहले हुआ था. बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये सब पब्लिकली ज़ोर से कहने की ज़रूरत नहीं थी.
सुशांत के निधन के बाद अभय से मांफी मांगने को हुए मजबूर
कश्यप ने खुलासा किया जून 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने उन्हें अभय देओल को फोन करने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया था. अनुराग ने कहा, “जिस दिन SSR के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने मुझे बहुत बुरा महसूस कराया. उससे तीन हफ्ते पहले, किसी ने मुझसे कहा था कि वह मुझे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वह मुझसे बात करना चाहता था. लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि उसने (सुशांत) मेरी एक फिल्म नहीं की थी. मुझे इस बात का आज भी पछतावा है कि मैं उससे क्यों नहीं मिला था. इसी गिल्ट की वजह से मैं अभय के पास पहुंचा और उनसे माफी मांगी क्योंकि किसी ने मुझे बताया था कि वह मुझसे नाराज था क्योंकि मैंने उसके बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी.'
अभय के कमबैक से खुश हैं अनुराग
अनुराग ने आगे कहा कि, "मैंने उससे कहा कि वह मुझ पर चिल्ला सकता है. लेकिन मैं चाहता था कि वह मुझे बताए कि वह ठीक है. उस एपिसोड ने मुझे यह भी अहसास कराया कि मुझे हर चीज के बारे में बोलने की जरूरत नहीं है. मुझे पता चला कि वह अभी भी परेशान है लेकिन मैं उससे दोबारा माफी मांगने के लिए तैयार हूं. मैं उनसे दस बार माफी मांग सकता हूं. लेकिन मुझे खुशी है कि अभय जैसा शानदार अभिनेता वापस आ गया है. वह बहुत अच्छा है!
ये भी पढ़ें:-दोस्त की शादी में Aamir Khan और Kartik Aaryan ने जमाया रंग, 'तूने मारी एंट्री' पर ठुमके लगाते नजर आए एक्टर