सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले पर हर्षवर्धन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को दोष देना गलत
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी बहस पर हर्षवर्धन कपूर ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर लोग नफरत फैला रहे हैं. वह अब अन्य लोगों की मौत की इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के लिए किसी और पर आरोप लगाना मुर्खता है.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई है. कई लोगों ने सुशांत सिंह की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड की प्रोडक्शन कंपनियों और बड़े फिल्ममेकर्स को जिम्मेदार माना है. इस लेकर कई जगहों पर करण जौहर, एकता कपूर सहित कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ कोर्ट में याचिकाएं भी डाली गई हैं. अब इस मामले पर अनिल कपूर के बेटे और एक्टर हर्षवर्धन कपूर भी कूद पड़े हैं.
हर्षवर्धन कपूर का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड के अन्य लोगों पर आरोप लगाना मुर्खता है. उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे विवाद पर अपने विचारों को साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम यूजर का एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि जिन पर आरोप लगाया जा रहा है, वह भी सख्त कदम उठा सकते हैं.
यहां देखिए हर्षवर्धन कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट-
हर्षवर्धन कपूर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'दिवंगत लोगों के लिए नरम रुख और जीवित लोगों के लिए नफरत का रुख अपनाना आसान है. यदि जीवित व्यक्ति, जो आज हमारी नफरत का टारगेट है, तो कल क्या होगा? कल हम उसके लिए भी नरम रुख अपनाएंगे? लोग नफरत पर नफरत फैला रहे हैं और उन लोगों की मौत की इच्छा कर रहे हैं, जिनका इससे कोई संबंध नहीं है. क्या हम इसी तरह इस दुनिया को बेहतर बनाएंगे?'
सोसाइटी में हर व्यक्ति परेशान
उन्होंने आगे कहा,' दुखद प्रतिगामी समाज मैं बस इतना कह सकता हूं ... हर व्यक्ति परेशान है ... लेकिन प्रतिक्रियावादी और घृणित होना इसका जवाब नहीं है ... यह मुर्खता है.' आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सुशांत की खुदकुशी को लेकर करण जौहर, एकता कपूर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर और सलमान खान सहित कई लोगों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है.
डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं अभिषेक बच्चन, वेब सीरीज का First Look आया सामने