SSR Case: सिद्धार्थ पिठानी ने कबूली डाटा डिलीट करने की बात, रिया के घर छोड़ने वाले दिन 8 ड्राइव का डाटा मिटाया
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई इस मामले में अभी सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. इन तीनों ने इस बात को कबूला है कि सुशांत के फ्लैट में इलेक्टोनिक्स डिवाइस से डाटा डिलीट किया है. इसके अलावा 8 हार्ड के डाटा को क्लिन किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कमान अब सीबीआई संभाल रही है. इस दौरान कई नए और अहम खुलासे हुए हैं. कहा जा रह है कि केस की जांच में मुंबई पुलिस ने कई पहलुओं को छोड़ दिया है. सीबीआई अभी सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, पूर्व मैनेजर दिपेश सावंतं और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. सीबीआई पिछले पांच दिनों से इन्ही तीनों से पूछताछ में लगी हुई है और इन तीनों ने अहम खुलासा किया है.
रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, सीबीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि इन तीनों ने कबूल किया है कि सुशांत के घर पर कुछ आईटी के लोगों ने इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस में डाटा डिलीट किया है. डाटा डिलीट करने के लिए आईटी के लोगों को बुलाया गया था. इन तीनों ने सीबीआई के आगे कबूला है कि लैपटॉप, कंप्यूटर्स और अन्य डिवाइस से कई जरूरी डाटा को डिलीट किया गया है. डाटा डिलीट करने का काम सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत और रिया चक्रवर्ती के घर छोड़ के जाने के बीच किया गया.
8 हार्ड ड्राइव का डाटा डिलीट
सीबीआई सूत्र के मुताबिक, कुछ आईटी के लोगों ने 8 हार्ड डिलीट का डाटा क्लीन किया है. इस खुलासे से कई सवाल उठ रहे हैं. क्या सुशांत को इन डाटा के डिलीट करने की जानकारी थी? और इससे भी बड़ा सवाल यह कि इन 8 हार्ड ड्राइव में ऐसा क्या था, जिसे डिलीट करना पड़ा? इन सवालों का जवाब तो बाद में पता चलेगा. फिलहास सुशांत इस केस में नारकोटिक्स विभाग भी जुड़ गया है.
सुशांत केस में नारकोटिक्स विभाग की भी जांच
हाल ही में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि एक्टर के घर पर पार्टियां होती थीं और उन पार्टियों में ड्रग्स तक का इस्तेमाल होता था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है और साथ ही रिया चक्रवर्ती की एक चैट से भी ये सामने आया है कि एक्ट्रेस खुद भी उन ड्रग्स के बारे में पूरी जानकारी रखती थीं. वही नॉरकोटिक्स विंग भी इस मौत की जांच में हिस्सा बन गया है.