मीटू मूमेंट के चलते बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर लगे ओवरफ्रेंडली होने के आरोप पर अब उन्होंने अपनी ओर से सफाई पेश की है. सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चैट के कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं जिनमें को-स्टार संजना के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.


सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए लिखा कि मैं नहीं चाहता कि किसी की निजी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करूं लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. चैट में सुशांत और संजना बेहद नॉर्मल बात करते नजर आ रहे हैं जिनमें ज्यादातर बातें फिल्म और फिल्म के काम से जुड़ी हैं.










चैट शेयर करने के बाद सुशांत ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि पिछल कुछ समय से उनके ट्विटर का ब्लू वैरिफाइड टिक गायब है. उन्होंने लिखा कि जो लोग ये कयास लगा रहे हैं कि मेरे अकाउंट का ब्लू टिक उनके आरोपों की वजह से गया है मैं उन्हें बता दूं कि ये टिक 5 सिंतबर से गायब है. किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले आपको अपने फैक्ट्स को चैक कर लेना चाहिए.


इस मामले में सफाई के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस मामले में सुशांत का साथ दिया है. मुकेश ने ट्वीट करते हुए कहा, ''मैं पूरी तरह से सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में हूं. ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं जिसके बारे में जिक्र किया जा रहा है. किसी भी शरीफ व्यक्ति का इस तरह से सोशल मीडिया ट्रायल नहीं किया जाना चाहिए. मैंने पहले भी इस बारे में क्लियर किया था और अब एक बार फिर क्लियर करता हूं. ''






क्या है मामला 


बता दें कि ये सारा मामला केवल अफवाहों के चलते तूल पकड़ रहा है. इस मामले में खुद संजना अभी तक सामने नहीं आईं है न ही उन्होंने सुशांत पर कोई आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि अपने आने वाली फिल्म 'किजी और मैनी' के सैट पर सुशांत सिंह अपनी को-एक्ट्रेस के साथ कुछ ज्यादा ही फ्रेंडली हो रहे थे जिसकी वजह से संजना असहज हो गईं थी.





संजना इतनी परेशान हो गई कि उन्होंने ये बात अपने पेरेंट्स से शेयर की और उनके पेरेंट्स ने उन्हें से पर न जाने की सलाह दी. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स का दावा है कि इसी कारण से एक बार फिल्म की शूटिंग तक रोकनी पड़ी थी.