सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा' को लेकर फैंस शेयर कर रहे बेहद इमोशनल MEMEs, देखें यहां
सुशांत की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार बेहद इमोशनल मीम्स शेयर कर रहे हैं. इनके जरिए जहां वो अपने फेवरेट स्टार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, साथ ही वो उन्हें याद भी कर रहे हैं.
![सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा' को लेकर फैंस शेयर कर रहे बेहद इमोशनल MEMEs, देखें यहां Sushant Singh Rajput Dil Bechara emotional memes goes viral सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा' को लेकर फैंस शेयर कर रहे बेहद इमोशनल MEMEs, देखें यहां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/07191121/dil-bechara-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर लगातार फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म का प्लॉट औऱ इसकी कहानी हर मुश्किल में जिंदगी जीने की बात करती है. वहीं, असल जिंदगी में सुशांत सिंह ने हालातों के आगे जिंदगी की जंग हार दी. ऐसे में सुशांत के फैंस इसे लेकर और भी ज्यादा इमोशनल हो रहे हैं.
सुशांत की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार बेहद इमोशनल मीम्स शेयर कर रहे हैं. इनके जरिए जहां वो अपने फेवरेट स्टार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, साथ ही वो उन्हें याद भी कर रहे हैं.
देखें फैंस के रिएक्शन
Where everyone cried..😭😭#DilBechara #DilBecharaTrailer pic.twitter.com/bFzax2TEff
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) July 6, 2020
You thought you would cry but he made you smile. #DilBechara pic.twitter.com/LnZ5I4VIuQ
— Bollywood Memers (@BollywoodMemers) July 6, 2020
That's where i broked my promise not to cry🙂💔✨#DilBecharaTrailer pic.twitter.com/2kBmM5afE4
— Aayesha❤️🥀 (@_tequilla_shot_) July 6, 2020
—goodbyes are hard they come with sorrow and tear you apart wish as much as you may they leave you shattered in their own ways
i miss you sush💔 |#DilBecharaTrailer | pic.twitter.com/CdlR4duZ6V — 𝐚𝐬𝐡𝐞𝐞 (@the_wisegirl) July 6, 2020
बता दें कि इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपॉजिट संजना सांघी है. संजना इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म है. यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया था.
आपको बता दें कि अब सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया. सुशांत की आखिरी एक्ट को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी सराहा और इस पर काफी प्यार लुटाया. अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, मृणाल ठाकुर सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने सोशल मीडिया पर 'दिल बेचारा' की तारीफें की और इसके ट्रेलर को शेयर भी किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)