सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ने नया रिकॉर्ड बनाया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद स्मार्टफोर्न पर पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा बारा देखे जाने वाली फिल्म बनी है. टीवी की व्यूवरशिप मॉनिटर करने वाली एजेंसी बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिंग) और डाटा मापने वाली फर्म नील्सन ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी.


बार्क और निल्सन के मुताबिक, पहले हफ्ते में देखे जाने वाली लिस्ट में 'दिल बेचारा' शीर्ष पर है. इसके बाद विद्युत जामवाल स्टारर एक्शन थ्रिलर 'खुदा हाफिज' है. यह रिपोर्ट एमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी5, वूट, और एमएक्स प्लेटयर सहित बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट रिलीज हुई हिंदी फिल्मों पर आधारित है. यह रिपोर्ट 1 जुलाई से लेकर 20 अगस्त के बीच रिलीज हुई हिंदी फिल्मों पर आधारित है.


टॉप वेब सीरीज 'मस्तराम'


वहीं, वेब सीरीज के मामले में 'मस्तराम' लगातार शीर्ष पर बनी हुई. इसके बाद 'बंदिश बैंडिट्स', 'डैंजरस' और 'आर्या' आती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कई एप्स पर प्रतिबंध लगने की वजह से स्मार्टफोन यूजर्स की इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर संख्या ज्यादा बढ़ी है.


पीएम मोदी के भाषण को 4.6 बिलियन व्यूविंग मिनट मिले


इसके अलावा लाला किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को 4.6 बिलियन व्यूविंग मिनट मिले हैं. पिछले 2 साल में यह सबसे अधिक व्यूवरशिप है. यह प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के पहले भाषणों से भी बहुत ज्यादा है. 15 अगस्त, 2018 और 2019 की तुलना में लाइव इवेंट के दौरान इस वर्ष अधिक दर्शक आए. क्रमशः 2018 और 2019 की तुलना में 29 प्रतिशत और 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.


अयोध्या भूमिपूज को 163 मिलियन लोगों ने लाइव देखा


इसके अलावा अयोध्या भूमि पूजन को भी 7.3 बिलियन व्यूविंग मिनट मिले हैं. इस इवेंट को 163 मिलियन लोगों ने लाइव देखा.


कंगना रनौत ने रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर दिया ये रिएक्शन, एक्ट्रेस की इस बात पर जताई सहमति