बड़े दिलवाले थे सुशांत सिंह राजपूत, फैन के नाम पर डोनेट कर दिए थे 1 करोड़ रुपए
सुशांत सिंह राजपूत अपने फैंस के काफी करीब थे. साल 2018 में केरल बाढ़ के दौरान एक फैन की इच्छा पूरा करनी के लिए उन्होंने केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए दान दिए थे. आज उनके ट्वीट का और फैन से बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.
साल 2018 में आई बाढ़ ने केरल में भारी तबाही मचाई थी. राज्य को फिर से खड़ा करने के लिए पूरे देश सहित विदेशों से भी लोगों ने काफी मदद की. सोशल मीडिया पर एक फैन ने केरल में बाढ़ प्रभावितों के लिए भोजन दान करने की इच्छआ जताई थी. लेकिन उसके पास पैस नहीं थे. तब सुशांत सिंह राजपूत ने इस फैन को केरल बाढ़ राहत में 1 करोड़ रुपए की राशि दान करने का वादा किया.
सुशांत सिंह की राजपूत की अचानक मौत के बाद इस बातचीत का स्क्रीनशॉट एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शोक व्यक्त करने वाले ट्वीट के कमेंट में किया है. इस कमेंट पर अब तक दो हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने जैसा वादा किया था, उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया था.
यहां देखिए वायरल स्क्रीनशॉट-
Last Year Instagram Post Comment Of #SushantSinghRajput pic.twitter.com/pAyCRbrbbc
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 14, 2020
दान करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट कर इसके बारे में बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जैसा मैंने वादा किया था, मेरे दोस्त शुभरंजन जो तुम करना चाहते थे, वो हो चुका है. तुमने मुझे करने के लिए कहा था, इसलिए बहुत ही ज्यादा गर्व महसूस कर रहा हूं. जरूरत पड़ने पर आपने ठीक से दिया. बहुत सारा और बहुत सारा प्यार. फ्लाई. चीयर्स.'
यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत का ट्वीट-
As promised my friend, @subhamranjan66, what you wanted to do has been done. You made me do this, so be extremely proud of yourself. You delivered exactly when it was needed. Lots and lots of love. FLY???? Cheers ????????????✊????????❤️#MyKerala ????☀️????????????❤️#KeralaReliefFunds pic.twitter.com/fqrFpmKNhK
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) August 21, 2018
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन दुख जताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था,'सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर बहुत ही दुख हुआ. उनका इतनी जल्दी चले जाना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति है. हमारे संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ है. केरल बाढ़ के दौरान उनके समर्थन को याद करते हैं.'
यहां देखिए पिनराई विजयन का ट्वीट-
We are deeply saddened to hear of the death of Sushant Singh Rajput. His early demise is a great loss to the Indian Film industry. Our heartfelt condolences to his family, friends & supporters.
We take a moment to remember his support during the time of Kerala floods. pic.twitter.com/OKampA9w05 — Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) June 14, 2020
दोस्त संदीप सिंह ने किया खुलासा, कहा- सुशांत सिंह का मां की तरह ध्यान रखती थी अंकिता लोखंडे