साल 2018 में आई बाढ़ ने केरल में भारी तबाही मचाई थी. राज्य को फिर से खड़ा करने के लिए पूरे देश सहित विदेशों से भी लोगों ने काफी मदद की. सोशल मीडिया पर एक फैन ने केरल में बाढ़ प्रभावितों के लिए भोजन दान करने की इच्छआ जताई थी. लेकिन उसके पास पैस नहीं थे. तब सुशांत सिंह राजपूत ने इस फैन को केरल बाढ़ राहत में 1 करोड़ रुपए की राशि दान करने का वादा किया.


सुशांत सिंह की राजपूत की अचानक मौत के बाद इस बातचीत का स्क्रीनशॉट एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शोक व्यक्त करने वाले ट्वीट के कमेंट में किया है. इस कमेंट पर अब तक दो हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने जैसा वादा किया था, उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया था.


यहां देखिए वायरल स्क्रीनशॉट-






दान करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट कर इसके बारे में बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जैसा मैंने वादा किया था, मेरे दोस्त शुभरंजन जो तुम करना चाहते थे, वो हो चुका है. तुमने मुझे करने के लिए कहा था, इसलिए बहुत ही ज्यादा गर्व महसूस कर रहा हूं. जरूरत पड़ने पर आपने ठीक से दिया. बहुत सारा और बहुत सारा प्यार. फ्लाई. चीयर्स.'


यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत का ट्वीट-





सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन दुख जताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था,'सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर बहुत ही दुख हुआ. उनका इतनी जल्दी चले जाना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति है. हमारे संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ है. केरल बाढ़ के दौरान उनके समर्थन को याद करते हैं.'


यहां देखिए पिनराई विजयन का ट्वीट-





दोस्त संदीप सिंह ने किया खुलासा, कहा- सुशांत सिंह का मां की तरह ध्यान रखती थी अंकिता लोखंडे