(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुशांत के परिवार की चेतावनी- मेंटल हेल्थ के लिए सुशांत को न बनाएं पोस्टर ब्वॉय, बिना इजाजत नाम के इस्तेमाल पर करेंगे कार्रवाई
परिवार की ओर से सुशांत के जीता विशाल कीर्ति ने कहा है कि कोई भी अगर सुशांत के नाम पर लाभ बटोरने की कोशिश करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह की मौत को 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है. इस दौरान आत्महत्या का मामला अब हत्या की आशंका की जांच में तब्दील हो गया है और देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है. इससे पहले सुशांत के मानसिक दबाव से गुजरने के दावे किए जा रहे थे और सुशांत की मौत के बाद मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बातें होने लगी थीं.
सुशांत के नाम पर मुनाफा बटोरने की इजाजत नहीं
अब सुशांत के परिवार ने चेतावनी दी है कि मानसिक स्वास्थ्य के नाम पर या अन्य किसी भी काम के लिए अगर कोई सुशांत के नाम या तस्वीर का इस्तेमाल करेगा तो वो कार्रवाई करेंगे. परिवार की ओर से सुशांत के जीता विशाल कीर्ति ने कहा है कि कोई भी अगर सुशांत के नाम पर लाभ बटोरने की कोशिश करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह के पति विशाल कीर्ति ने ट्वीट कर ये चेतावनी जारी की है. विशाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “श्वेता और मैं सुशांत के नाम का किसी भी कमर्शियल इस्तेमाल का समर्थन नहीं करते. अगर कोई भी सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर रहा है, तो इसका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं होना चाहिए. परिवार ने किसी भी लाभकारी गतिविधि के लिए सुशांत के नाम के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता है.”
name, please get a written clearance from Sushant’s father to prevent getting sued later. No to using Sushant as a poster boy for mental health awareness. If the family feels that they have been libeled by any organization or individual, they will pursue legal recourse.
— vishal kirti (@vikirti) August 18, 2020
'सुशांत को मानसिक स्वास्थ्य का पोस्टर ब्वॉय न बनाएं'
उन्होंने साथ ही कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की जागरुकता के लिए सुशांत को पोस्टर ब्वॉय की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. हालांकि, विशाल ने यह भी लिखा कि अगर कोई भी शख्स या संगठन गैर-लाभकारी कामों के लिए सुशांत के नाम का इस्तेमाल करना चाहता है तो उन्हें परिवार से लिखित इजाजत लेनी होगी.
विशाल ने चेतावनी दी कि अगर परिवार को किसी व्यक्ति या संगठन के द्वारा मानहानि का भाव महसूस होता है तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
सुशांत की मौत के मामले लगभग डेढ़ महीने तक सीबीआई जांच की मांग कर रहे परिवार को बुधवार 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहत मिली और कोर्ट ने इस मामले को मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें
'सामना' में शिवसेना ने लगाया आरोप- मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के लिए सुशांत मामले का राजनीतिकरण