सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश आहत हुआ है. मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड करार दिया था. लेकिन उनके परिवार, एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत सुशांत के फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत ने आत्महत्या की. फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. इस बीच एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पुष्टि की गई है कि सुशांत की मौत जहर से नहीं हुई है. उनके विसरा में कोई जहर नहीं मिला है.


सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सीबीआई के बयान के बाद फैंस से एकजुट रहने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"हम लोगों को जुड़े रहने है. हमारी एकता ही मजबूती है." इस ट्वीट के बाद श्वेता एक ट्वीट के जरिए सुशांत के एक फैन का ओपन लेटर शेयर किया है. इस पत्र में फैन ने सुशांत के साथ मिलने का सपना देखने और रोने की बात कही है. उसने लिखा कि सुशांत भले ही इस भौतिक-शारीरिक दुनिया से चले गए हों, लेकिन उनकी आत्मा अब भी जिंदा है.


यहां पढ़िए पूरा ओपन लेटर-





आत्मा जिंदा है

सुशांत के फैन अपने खुले खत में लिखा, "भले ही आप इस भौतिक-शारीरिक दुनिया से जा चुके हैं लेकिन आपकी आत्मा का कुछ हिस्सा हममें से बहुतों के साथ अब भी जिंदा है. मुझे नहीं पता कि आप पहले किस तरह के इंसान थे, लेकिन अचानक आपकी मौत के बाद मुझे पता चला कि आप एक बहुत ही बेहतरीन व्यक्तित्व वाले इंसान थे. आपकी शाइनिंग पर्सनैलिटी, आपके आसपास का जादू भरा माहौल और आपके बौद्धिक और आविष्कारक विचार ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है.'

उठने के बाद भी रोया

फैन ने खुले खत में आगे लिखा, "सोमवार को मेरी नींद आपकी झलकियों के साथ खुली, मैंने उस रात आपको सपने में देखा था, जबहां मैं आपसे मिला. मैं उस वक्त भी रोया और उठने के बाद भी रोता रहा और फिर आपने मुस्कुराते हुए मुझसे कहा- मैंने अपनी जिंदगी जी ली. यह मेरे लिए एक संदेश था." फैन ने आगे लिखा कि वह लोगों को राह दिखाने वाले सच्चे स्टार हैं.


हाथरस गैंगरेप: अक्षय कुमार बोले- यह क्रूरता कब रुकेगी, ऐसा कानून बने जिसके बारे में सोचकर ही कांप जाए अपराधी