Boycott Flipkart : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुज़रे हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं. सुशांत की मौत के वक्त कई थ्योरीज़ सामने आई थीं जैसे, एक्टर डिप्रेशन में थे,ड्रग्स लेते थे, नेपोटिज़्म का शिकार थे वगैरा वगैरा. लेकिन सच क्या था ये सिर्फ सुशांत जानते थे. उनके फैंस आज भी उनके केस में न्याय की मांग कर रहे हैं यही वजह है कि अगर एक्टर से जुड़ा कुछ भी सामने आता है तो उनके फैंस भावुक हो जाते हैं. जैसे इस वक्त सुशांत के फैंस गुस्से में हैं और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. पूरा मामला क्या है ये हम आपको बताते हैं.


सुशांत की टी-शर्ट पर ऐसा क्या लिखा...
दरअसल, फ्लिपकॉर्ट पर सेल के लिए एक टीशर्ट मिल रही है  जिस पर सुशांत की फोटो लगी है. अब आप सोचेंगे कि टीशर्ट पर सुशांत की फोटो छपी तो इसमें भड़कने वाली बात क्या है? तो भड़कने वाली बात है सुशांत की फोटो के साथ लिखा कैप्शन जो लोगों को नागवार गुज़र रहा है. टीशर्ट पर सुशांत की फोटो छपी है और उस पर लिखा है ‘Depression is like drowning’. इसका मतलब है 'डिप्रेशन डूबने जैसा है'. इस टीशर्ट की कीमत है 179 रुपये.






भड़के सुशांत के फैंस...
फिल्पकार्ट की इस हरकत सुशांत के फैंस का पारा हाई हो गया है और लोग ट्वीट कर फिल्पकार्ट तो बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. पढ़ें क्या हैं लोगों के रिएक्शन.