सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री सहित पूरा देश आहत है. सुशांत सिंह ने सुसाइड से पहले को कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटिज्म के चलते सुशांत सिंह को काम नहीं मिल रहा था, इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली.


इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है, लोग फिल्म इंडस्ट्री में शोषण, धमकियां और नेपोटिज्म के बाहरी लोगों के डील करने के तरीकों पर बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग नेपोटिज्म, स्टारकिड्स, फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर कंपनियों पर आरोप लगा रही हैं कि वह आउटसाइडर का करियर तबाह कर देते हैं. इससे परेशान होकर सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिव कर दिया है.


वहीं, सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में नहीं देखने की मुहिम चला रहे हैं. ट्वीटर पर बायकॉट खान्स ट्रेंड हो गया है. इतना ही नहीं, लोग करण जौहर और एकता कपूर की फिल्मों को देखने से भी मना कर रहे हैं. लोग सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की वजह करण जौहर, एकता कपूर, यशराज फिल्म्स और सलमान खान को मान रहे हैं. यहां हम आपको दिखा रहे हैं सोशल मीडिया पर लोग क्या कहा रहे हैं.


सुशांत सिंह के फैंस के अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत, सैफ अली खान, गोविंदा, आयुष्मान खुराना, विवेक ओबेरॉय सहित कई अन्य स्टार्स ने भी बॉलीवुड में हुए उनके साथ भेदभाव के बारे में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया। वहीं फैंस ने ट्विट बायकॉट खान्स का ट्रेंड चला दिया है.


यहां देखिए सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन