बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया था. पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. सुशांत सिंह के अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट निशान नहीं मिले थे. इसमें बताया गया कि उनकी मौत फांसी के वजह से दम घुटने से हुई. उसके बाद उनकी प्रोविजनल विसरा रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया कि उनके शरीर में किसी भी तरह केमिकल या जहर नहीं मिला था.
अब सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल विसरा रिपोर्ट सामने आई है. फाइनल विसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने किसी भी तरह की गड़बड़ी का होने से इनकार किया है. विसरा रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बताया कि सुशांत के शरीर में किसी भी तरह का जहर या रसायन पदार्थ नहीं मिला है. अब पुलिस सुशांत के पेट और नाखून की फोरेंसिक रिपोर्ट आने इंतजार कर रही है.
महेश भट्ट से हुई पूछताछ
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बीते दिन हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के जानेमाने निर्माता निर्देशक महेश भट्ट से पूछताछ की. क़रीब दो घंटों तक हुई पुलिस पूछताछ में महेश भट्ट से मुंबई पुलिस ने सुशांत से हुई मुलाक़ात, रिया के साथ उनकी जान पहचान, रिया के साथ हुई फ़िल्में, सुशांत के साथ हुई काम को लेकर चर्चा के अलावा बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, सुशांत के डिप्रेशन और सुशांत-रिया के रिश्तों में दरार डालने के उनपर लगे आरोपों के बारे में पूछताछ की.
कई एंगल से जांच कर रही है पुलिस
मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह की मौत की वजहों की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. इस केस में पुलिस ने सुशांत के परिवार और दोस्तों सहित 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि पुलिस सुशांत सिंह की आत्महत्या के पीछे के कारणों को समझने की कोशिश कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि क्या पेशेवर प्रतिद्वंद्विता, या कोई शख्स सुशांत के अवसाद के लिए जिम्मेदार था.
अस्पताल में भर्ती अनुपम श्यामा ने आमिर खान और सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार