दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का परिवार उन्हें श्रद्धांजलि देने लिए एक फाउंडेशन की स्थापना करेगा. इस फाउंडेशन का नाम सुशांत के नाम पर ही 'सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन' होगा. इस फाउंडेशन का काम सिनेमा, खेल और विज्ञान में प्रतिभाशाली लोगों को आगे लाना होगा है. यह तीनों क्षेत्र सुशांत के दिल के काफी करीब थे.
सुशांत सिंह के परिवार की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया कि पटना में सुशांत का बचपन का घर एक मेमोरियल में बदला जाएगा, जिसमें उनसे संबंधित समान, उनकी फेवरिट किताबें और उनका सबसे बहुमूल्य सामान उनका टेलीस्कोप भी रखा जाएगा. एक्टर होने के अलावा सुशांत सिंह विज्ञान में रूचि रखते थे, उन्हें कविताओं का शोक था, वह एक शौकिया खगोलशास्त्री थे. उनकी एक खेल के प्रित ललक थी और उन्हें गिटार बजाना भी पसंद था.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया,' वह बहुत ही बातूनी और अतुल्य था. वह हर चीज के बारे में जानना चाहाता था. उसने बिना किसी बंधन के सपने देखे और एक शेरदिल की तरह उसका पीछा किया. वह परिवार का गर्व और प्रेरणा है. हमें यह यकीन ही नहीं हो रहा कि फिर से उसकी हंसी सुनने को नहीं मिलेगी, हम उसकी चमकती हुई आंखें फिर नहीं देख पाएंगे.'
परिवार चलाएगा सोशल मीडिया अकाउंट
बयान में आगे कहा गया, 'हम विज्ञान से जुड़ी उसकी बातें फिर नहीं सुन पाएंगे. उसके जाने से परिवार में एक कमी आ गई है जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी. अब से हम उनका इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पेज चलाएंगे जिससे की उनकी यादों को जिंदा रखा जा सके.'
VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत की प्रेयर मीट का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदमे में है परिवार