सुशांत सिंह के दोस्त और पूर्व मैनेजर को मिल रही हैं धमकियां, गणेश हिवारकर बोले- हमें प्रोटेक्शन की जरूरत है
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त गणेश हिवारकर और पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य को धमकियां मिल रही हैं. दोनों ने मीडिया और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. दोनों ने अपनी सुरक्षा की मांग की है. गणेश का कहना है अंकित उनके साथ रह रहा है.
![सुशांत सिंह के दोस्त और पूर्व मैनेजर को मिल रही हैं धमकियां, गणेश हिवारकर बोले- हमें प्रोटेक्शन की जरूरत है Sushant Singh Rajput friend Ganesh Hiwarkar ex-manager Ankit Acharya seek protection सुशांत सिंह के दोस्त और पूर्व मैनेजर को मिल रही हैं धमकियां, गणेश हिवारकर बोले- हमें प्रोटेक्शन की जरूरत है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/26064236/New-Project-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर और सुशांत के पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य को कथित तौर पर धमकियां मिल रही है. इन दोनों ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है. गणेश हिवारकर ने बताया कि उन्हें और अंकित को धमकियां मिल रही हैं. और दोनों साथ रह रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर भी इसका जिक्र किया और अपनी सुरक्षा की मांग की.
गणेश हिवारकर ने न्यूज एजेंसी से कहा,"हां, हमें धमकियां मिल रही हैं. हम मुस्तैदी और सावधानी से रह रहे हैं. अभी तक तो हम सुरक्षित हैं. अंकित भी मेरे साथ रह रहा है." इससे पहले मंगलवार कोर गणेश ने ट्वीट किया,"मुझे और अंकित को सुरक्षा की जरूरत है." गणेश घबराए हुए हैं और इन धमकियों के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं कर रहे हैं. हालांकि अपनी सुरक्षा से ज्यादा, वह अपने स्वर्गीय दोस्त सुशांत को मिलने वाले न्याय को लेकर परेशान हैं.
सुशांत के लिए प्रार्थना
गणेश ने एक अन्य ट्वीट में कहा,"आप सभी के काफी सपोर्ट के लिए धन्यवाद. आप सभी लोगों की वजह से हम लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम लोग अपनी आखरी सांस तक सुशांत के लिए लड़ेंगे, अब अंकित मेरे साथ पिछले दो दिनों से रह रहा है. हम दोनों साथ है. सुशांत के न्याय के लिए प्रार्थना करिए. धन्यवाद."
पारिवारिक दोस्त ने किया ट्वीट
वहीं, सुशांत राजपूत के पारिवारिक दोस्त निलोत्पल मृणाल ने भी एक ट्वीट में कहा,"अंकित और गणेश दोनों सुरक्षित हैं. कृप्या उनके बारे में परेशान ना होएं."
बिहार में रिया के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में उनके पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद से आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. केके सिंह ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. बिहार पुलिस ने रिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज की है. हालांकि अब इसकी जांच सीबीआई कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)