दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत प्रोड्यूसर संदीप सिंह के करीबी दोस्त थे. संदीप सिंह ने खुलासा किया कि सुशांत सिंह की मौत के बाद लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं. संदीप सिंह ने कहा कि उनके पास 'पॉवरफुल लोगों' के कई मैसेज आए थे, जिसमें उनसे पूछा जा रहा था कि सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार क्रिया में उन्हें न्यौता क्यों नहीं दिया गया. सुशांत सिंह ने 14 जून को आत्महत्या की और पुलिस ने कहा कि सुशांत सिंह डिप्रेशन से ग्रसित थे.


संदीप सिंह ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा,'सुशांत की मौत के बाद लोग ड्रामा कर रहे हैं, वह इस तरह की चीजें पसंद नहीं करते. अंतिम संस्कार से घर आने के बाद मैं नहाने गया था और मुजे कुछ कॉल और मैसेज आए है, जिसमें मुझसे पूछ रहे थे कि उन्हें अंतिम संस्कार में क्यों नहीं बुलाया गया. मुझे मैसेज मिला-हम पॉवरफुल लोग हैं, तुमने हमें इन्वाइट नहीं किया- मेरा मतलब है, इन लोगों के दिमाग में क्या चल रहा है? शॉकिंग'


संदीप सिंह ने कहा, 'एकता कपूर विवादों में थी फिर वे वहां अपनी मर्जी से पहुंची. श्रद्धा कपूर, रणदीप हुड्डा ये सारे लोग वहां आकर बारिश में खड़े थे, रो रहे थे. उसकी मौत से ज्यादा, इन लोगोंने द्वारा की जा रही हरकतों पर दुख हो रहा है.' उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत की वजहों पर कमेंट करने वालो के लिए भी कहा. उन्होंने कहा,'लोग कह रहे हैं सुशांत से सात फिल्म छीन ली गई, उसके रिलेशनशिप को स्टेटस पर आरोप लगाया, यहां तक यह भी कहा कि उसके पास पैसा नहीं है, लेकिन उसकी मौत का कोई विशेष वजह नहीं है. यह लोगों की कल्पनाएं हैं.'


संदीप सिंह ने कहा कि वह एक आउटसाइडर था और उसने यशराज फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शन सहित कई बड़े मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया. उन्होंने लोगों से सुशांत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, 'उसके परिवार को थोड़ा अकेला छोड़ दो, समझो उसकी फैमिली को थोड़ा. क्या दर्द होगा कि उसके जैसा सक्सेसफुल इंसान ये स्टेप ले लिया.'


आठ महीने से बेरोजगार है ये टीवी एक्टर, डिप्रेशन के चलते उठाया ये बड़ा कदम