सुशांत सिंह की दोस्त ने खारिज किया रिया चक्रवर्ती का दावा, बोलीं- बहन प्रियंका और जीजा के साथ घर आए थे सुशांत
रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सुशांत के अपने परिवार से अच्छे संबंध नहीं थे. रिया के इस बयान पर सुशांत सिंह के फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख ने निशाना साधा है और एक तस्वीर शेयर की, जिसमें सुशांत अपनी बहन प्रियंका और जीजा सिद्धार्थ के साथ दिखाई दे रहे हैं.
![सुशांत सिंह की दोस्त ने खारिज किया रिया चक्रवर्ती का दावा, बोलीं- बहन प्रियंका और जीजा के साथ घर आए थे सुशांत Sushant Singh Rajput friend Smita Parikh shares an old PHOTO Rhea claim of actor having no bond with family सुशांत सिंह की दोस्त ने खारिज किया रिया चक्रवर्ती का दावा, बोलीं- बहन प्रियंका और जीजा के साथ घर आए थे सुशांत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/29115651/image-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती एक इंटरव्यू में अपना बचाव करती हुईं नजर आईं. सुशांत सिंह राजपूत केस में पिछले कई दिनों से उन पर कई गंभीर आरोप लग रह हैं. रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत और उनके परिवार के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. रिया के मुताबिक, सुशांत के उनके पिता केके सिंह अच्छे संबंध नहीं थे क्योंकि उनके पिता काफी युवा उम्र में ही उनकी मां को छोड़कर चले गए थे.
रिया ने यह भी कहा कि उनकी मां भी कथित तौर पर डिप्रेशन से गुजर रही थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई. रिया के इन खुलासों पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पहले ही जवाब दिया था. लेकिन अब रिया के इन आरोपों को जवाब सुशांत सिंह राजपूत की करीबी ने दिया है. उसने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुशांत अपनी बहन और जीजा के साथ एक पार्टी में गए थे.
इस करीबी महिला का नाम स्मिता पारिख है, जो कि सुशांत के परिवार की फैमिली फ्रेंड है. उन्होंने रिया पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"पिछले साल मेरे घर पर एक महफिल हुई थी, जिसमें सुशांत अपनी बहन प्रियंका और उनक पति सिद्धार्थ के साथ आए थे. यह उनके लिए है, जो कह रहे हैं कि सुशांत सिंह कई सालों से अपने परिवार से नहीं मिले और उनके बीच कोई बॉन्डिंग नहीं थी."
यहां देखिए स्मिता पारिख का ट्वीट-
One of the mehfil we had at my house last year when sushant with sister Priyanka and hubby Siddharth attended it this for those who said sushant didn’t meet the family for years and they had no bonding @shwetasinghkirt @withoutthemind @arnabofficial7 pic.twitter.com/0mDypAUzv7
— Smita Parikh (@smitaparikh2) August 28, 2020
स्मिता ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सुशांत सिंह अपनी बहन प्रियंका सिंह के साथ खड़े हैं. उनके चेहरे पर एक लंबी मुस्कान देखने को मिल रही है. इससे पहले श्वेता सिंह कीर्ति ने इस बारे में लिखा,"श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,"रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई को प्यार नहीं करते!! सही है, इसलिए मैं जनवरी में अमेरिका से भारत आई थी क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला की भाई चंडीगढ़ जा रहा है और वह ठीक नहीं है."
यहां देखिए श्वेता सिंह कीर्ति का इंस्टाग्राम पोस्ट-
श्वेता सिंह ने आगे लिखा,"मैंने अपना बिजनेस बंद किया और अपने बच्चों को छोड़ा! इससे भी दुख की बात यह थी कि जब मैं वहां पहुंची अपने भाई से मिल भी नहीं पाई. भाई पहले ही चंडीगढ़ से चला गया था क्योंकि रिया के लगातार कॉल आ रहे थे और कुछ काम की वजह से. परिवार हमेशा से उसके साथ खड़ा रहा है. किसी को इसमें शक करने जरा भी हिम्मत नहीं है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)