नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने उनके सभी फैंस को चौंका दिया. ऐसे में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच लेखक-निर्देशक चारुदत्त आचार्य ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है. उनका कहना है कि सुशांत के सीने में एक बेहतरीन दिल धड़कता था. चारुदत्त आचार्य के अनुसार सुशांत काफी दयालू व्यक्तित्व के इंसान थे.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लेखक-निर्देशक चारुदत्त आचार्य ने सुशांत को याद करते हुए बताया है कि उन्होंने 2018 में नागालैंड को बाढ़ से उबरने के लिए 1.25 करोड़ का दान किया था. चारुदत्त आचार्य के पिता पीबी आचार्य 2014-19 के दौरान असम के राज्यपाल थे. आचार्य ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि सुशांत ने 2018 में बाढ़ आने पर नागालैंड का दौरा किया था.
उन्होंने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने मेरे परिवार को दुख की घड़ी में डुबो दिया है. हम सभी सुशांत के बहुत बड़े फैन थे.' उनका कहना है कि 'उनकी पत्नी सुशांत की सुपरहिट 'पवित्रा रिश्ता' सीरियल के दिनों से ही फैन थी. वह हमेशा मुझसे कहती थी, चारू यह लड़का बहुत दूर तक जाएगा. वह टीवी से अगले SRK होंगे.'
आचार्य ने आगे लिखा है कि 'मेरे पिता पीबी आचार्य 2014 से 2019 तक नागालैंड राज्य के राज्यपाल थे. 2018 में राज्य में बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी. नागालैंड की सरकार ने देश के सभी नागरिकों से मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दान करने की अपील की थी.उस समय सुशांत दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे.' आचार्य का कहना है कि 'सुशांत ने दीमापुर आकर 1.25 करोड़ रुपये का चेक सीएम नीफिउ रियो को सौंपा था.
सुशांत सिंह राजपूत ने 2018 में ही केरल में आई बाढ़ के बाद राहत के तौर पर केरल रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए दान किए थे. सुशांत ने ये डोनेशन एक फैन की रिक्वेस्ट पर की थी. सुशांत सिंह राजपूत ने एक इंस्टाग्राम यूजर के कहने पर केरल के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए थे.
34 साल की उम्र में रविवार को आत्महत्या कर सुशांत की मौत हो गई है. वह कथित तौर पर अवसाद से पीड़ित थे. सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया, उनका अंतिम संस्कार में श्रद्धा कपूर, कृति सनोन, अभिषेक कपूर और अन्य लोग शामिल हुए थे. अभिनेता सुशांत को एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, सोनचिरैया, काई पो चे, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता था.