'...फिर कोई नहीं उठाता मेरा फोन', मौत के बाद वायरल हो रहा सुशांत सिंह राजपूत का ये Video
सुशांत सिंह राजपूत का एक पुरानी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि उनके सिर्फ दो ही दोस्त हैं. वह इसमें कह रहे हैं कि लोग उनकी बात में दिलचस्पी भी नहीं लेते थे और उन्हें इग्नोर करते थे.
सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह अकेलेपन और डिप्रेशन से गुजर रहे थे. उनके अंतिम संस्कार के दो दिन बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि उनके सिर्फ दो ही दोस्त हैं. वीडियो क्लिप में वह कह रहे हैं, 'सच, मेरे सिर्फ दो ही दोस्त हैं.'
सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं कि लोग उनसे बात करना पसंद नहीं करते हैं और पसंद करने का दिखावा करने के बाद उन्हें इग्नोर करते हैं. उन्होंने कहा,'मैं सिर्फ दोस्त नहीं बना सकता. इसलिए नहीं कि मैं लोगों को पसंद नहीं करता, सच में मैं उन्हें पसंद करता हूं, लेकिन कैसे भी उन्हें मेरी बातचीत बहुत दिलचस्प नहीं लगती. इसलिए, पहली बार वे मुझे पसंद करने का दिखावा करेंगे लेकिन फिर वे किसी तरह मेरी कॉल पिक नहीं करेंगे.'
यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत का ट्वीट-
Please don't miss. Carefully Listen what did Sushant Singh Rajput say about his friends in Bollywood. ????????????????????#JusticeForSushantSinghRajput #BoycottKaranJoharGang #bollywoodnepotism #SonamKapoor #KaranJoharIsBULLY #SalmanKhan #BoycottFakeStars #Nepotism pic.twitter.com/aoFpo79Ue5
— Pushpendra Kulshreshtha (@iArmySupporter) June 16, 2020
सुशांत सिंह राजपूत रविवार को अपने घर में मृत में पाए गए थे. पुलिस का कहना है कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या की और उनके पास को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उनका अंतिम संस्कार पवन हंस शवदाहगृह में, उनकी परिवार की मौजूदगी में हुआ था. उनके अंतिम संस्कार में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय मुकेश छाबड़ा और अभिषेक कपूर सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में एक बार नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई है. बॉलीवुड की कई बड़े फिल्ममेकर्स और कालाकारों पर एक्ट्रेस कंगन रनौत, विवेक ओबेरॉय, सैफ अली खान और रवीना टंडन ने निशाना साधा है. कंगना रनौत ने बॉलीवुड को सुशांत सिंह की मौत का जिम्मेदार बताया है.