सुशांत सिंह राजपूत को था विज्ञान और अंतरिक्ष से लगाव, उनके घर का ये Video हो रहा वायरल
सुशांत सिंह राजपूत काफी इंटेलीजेंट थे. दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़े सुशांत को फिल्म स्टार बनना था. इसके साथ ही उन्हें विज्ञान और अंतरिक्ष से भी लगाव था. उनके घर में रखें एस्ट्रोनॉमिक मशीनें और समान इसका सबूत हैं.
सुशांत सिंह राजपूत जितना एक्टिंग से प्यार करते थे, उतना ही लगाव और प्यार उनका अंतरिक्ष और विज्ञान से भी था. सुशांत सिंह राजपूत ने जिस घर में पिछले हफ्ते आत्महत्या की उस घर में सबकुछ एस्ट्रोनॉमिक था और यह सब उनकी लाइफस्टाइल में भी दिखाई देता था.
साल 2017 में, सुशांत सिंह राजपूत ने एशियन पैंट्स की यूट्यूब सीरिज 'व्हेयर द हर्ट इज' में काम किया. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेट स्टार के घर के अंदर लुक दिखाया जाता था. सुशांत सिंह के घर का भी लुक दिखाया गया. इस सीरीज में सुशांत का घर सबसे शानदार और दिलचस्प था. उनके घर का हर कोन एक केरेक्टर की तरह था और सुशांत की पर्सनैलिटी को दिखाता था.
दर्शकों ने इस सीरीज के जरिए सुशांत सिंह का लिविंग रूम, उनका स्टडी और एंटरटेनमेंट रूप देखा. सुशांत सिंह ने कहा कि जब वह एक फिल्म केी शूटिंग के लिए बुदापेस्ट में थे, तब उन्होंने इस घर का वीडियो देखा था और उन्होंने तुरंत हां बोल दिया था. वीडियो में वह कहते हैं, 'मैं इस घर में रहने का अनुभव बहुत जल्द से जल्द चाहता था.'
यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत के घर अंदर का नजारा-
सुशांत सिंह वीडियो में कहते हैं,'मैं अपने लिविंग रूप को ट्रैवलिंग रूम की तरह मानता हूं क्योंकि यहां कई अलग-अलग कहानियां हैं, अलग रूपरेखाएं हैं, भविष्य है और सबकुछ अलग है.' इसमें वह अपने बड़े टेलीस्कॉप के दिखाते हैं. सुशांत इसे टाइम मशीन कहते हैं. वह दूरबीन से रात में शनि के छल्ले, एंड्रोमेडा आकाशगंगा और ब्रह्मांड के अन्य अजूबों को देखना पसंद करते थे.
करियर जोड़-तोड़ के बनाया
सुशांत सिंह ने अपने घर के बाकी हिस्सों को फिल्मों के पोस्टर, विंटेज, फ्रेम किए गए चित्रों, प्राचीन लकड़ी के बेंच, दीवार वाली लटकनों और बहुत चीज़ों के साथ सजाया हुआ था. वह वीडियो में कहते हैं, 'इस घर में बहुत सारी चीजें हैं जो बहुत पुरानी हैं. जोड़ के तोड़ के बनाई है. मुझे बड़ी अच्छी लगती हैं ऐसी चीजें. मैंने खुद मेरा करियर भी इतना जोड़ तोड़ के बनाया है.'