अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन पर दुनियाभर में उनके प्रशंसक शोक व्यक्त कर रहे हैं. अब इजरायल के विदेश मंत्रालय ने उन्हें लेकर अपना दुख व्यक्त किया है. इजरायल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने अपने देश में सुशांत के प्रशंसकों के हवाले से ट्विटर पर लिखा, "इजरायल के एक सच्चे दोस्त सुशांत के निधन पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. तुम याद आओगे."


इस ट्वीट के साथ कोहेन ने अभिनेता की डिजिटल तौर पर रिलीज हुई फिल्म 'ड्राइव' से सुशांत के गीत 'मखना' का एक लिंक साझा किया. यह एक धमाकेदार डांस ट्रैक है, जिसकी शूटिंग इजरायल में हुई थी.


गाने का संदर्भ देते हुए कोहेन ने आगे लिखा, "नीचे दिए गए लिंक में उनकी इजराइल यात्रा के दौरान महान चीजों में से एक को देखें."


कुछ दिनों पहले सुशांत को इंडोनेशिया ने श्रद्धांजलि देते हुए वहां के एक पार्क में एक विशालकाय स्क्रीन पर 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के उनके गाने बजाए थे.


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को अपने मुंबई के फ्लैट में खुद को फांसी लगा ली थी. 34 वर्षीय अभिनेता पिछले 6 महीनों से अवसाद से पीड़ित थे और इलाज चल रहा था. इसके अलावा सुशांत की आत्महत्या पर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इसके लिए पुलिस उनके करीबियों से भी पूछताछ करने में जुटी है.


यहां पढ़ें

...जब 'रावण' ने 'लक्ष्मण' के साथ किया बेटे जैसा व्यवहार, जानें पूरी बात


अभिनव कश्यप के इल्जामों के खिलाफ सलमान खान के पक्ष में आई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी संस्था FWICE