'अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत?' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके निधन के बाद लिखा. सुशांत सिंह ने रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में उनके साथ संजना सांघी और सैफ अली खान ने काम किया है. यह फिल्म जॉन ग्रीन के पॉपुलर नोवेल 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' का हिंदी एडेप्शन है.
सुशांत सिंह की मौत पर एक्ट्रेस संजना सांघी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी और एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह सुशांत सिंह के साथ हुई बातों और उनके साथ बिताए हुए पलों को याद करते-करते रो पड़ीं. उन्होंने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा,'अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत. आपने मुझे कुछ ही समय में बहुत कुछ सिखाया और यादें दी. उसके लिए मैं हमेशा के लिए आभारी हूं. हमारे सितारों में खोट है.'
संजना सांघी ने आगे लिखा, 'मैंने अपने वेब पेज को सैंकड़ों बार रिफ्रेश किया और उम्मीद कर रही थी कि मैं कोई खतरनाक मजाक पढ़ रही हूं. मैं इनमें से किसी भी खबर का विश्वास नहीं कर पा रही हूं. मैं अपनी फीलिंग्स को बयां करने में असफल हो रही हूं लेकिन कोशिश कर रही हूं.' उन्होंने शूटिंग के दौरान के पलों को भी याद किया और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत शूटिंग के दौरान फिल्म में अपने किरदार मैनी के बारे में बात करते थे. वह अपनी फिल्मों के लेकर भी चर्चा करते थे और साथ में सामाजिक मुद्दों पर भी बात करते थे.
यहां देखिए संजना सांघी का इमोशनल मैसेज-
संजना सांघी ने आगे कहा, 'जॉन ग्रीन ने इसे लिखा है, हमारी प्यारी किताब, द फॉल्ट इन अवर स्टार्स, का मेरा कैरेक्टर तुम्हारा हो गया. लेकिन यहा में हूं, संजना, तुमसे कह रही हूं सुशांत.' इतना बोलते ही वह और भावुक हो गई और उन्होंने अपनी और सुशांत की किताब की फेवरिट लाइन पढ़ी, 'आपने मुझे हमेशा के लिए दिया, सीमित दिनों के भीतर और उसके लिए. मैं हमेशा आभारी हूं.'
सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने जारी किया बयान, कहा- उनके जीवन और काम को सेलिब्रेट करें