Sushant Singh Rajput Special: यादों में बसने वाले सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी यादगार बातें, इन पर गाना फिल्माने के लिए खर्च किए गए थे 9 करोड़
Sushant Singh Rajput Special: सुशांत सिंह राजपूत जाते-जाते दर्शकों को कुछ ऐसा दे गए कि जब भी आप उनके इस गिफ्ट को देखेंगे तो चेहरे में रौनक आ जाएगी. यहां जानिए उनकी फिल्म छिछोरे से जुड़ी खास बातें
Sushant Singh Rajput Special: सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादगार फिल्में हमेशा दर्शकों के बीच उनकी उपस्थिति दर्ज कराती रहेंगी. 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे है. ऐसे में उनके सिर्फ 7 साल के छोटे से यादगार करियर की सबसे यादगार फिल्म की बात करते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत 2013 में पहली बार 'काय पो चे' में दिखे. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुशांत की आखिरी यादगार फिल्म 2019 में आई थी. फिल्म का नाम 'छिछोरे' था. फिल्म कई मामलों में सुशांत के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक थी. तो चलिए आज बात करते हैं सुशांत सिंह की फिल्म 'छिछोरे' से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर.
View this post on Instagram
सुशांत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर आमिर खान ने लॉन्च किया था. फिल्म आते ही छा गई थी.सुशांत, श्रद्धा कपूर, प्रतीक बब्बर और वरुण शर्मा, ताहिर राज भसिन जैसे एक्टर्स से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक, इसने दुनियाभर में 211 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. सुशांत की ये सेकेंड हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी. इसके पहले उनकी 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' ने दुनियाभर में 215 करोड़ और इंडिया में 133 करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस किया था.
फिल्म के एक गाने को फिल्माने में लगे थे 9 करोड़ रुपये
आईएमडीबी पर उपलब्ध जानकारी की मानें तो फिल्म के गाने 'फिकर नॉट' को फिल्माने में करीब 9 करोड़ रुपये का खर्च आया था. इस गाने के हर सीन और एक्टर के लिए खास तरह की प्लानिंग की गई थी, ताकि सबकुछ बेहतरीन तरीके से पेश किया जा सके. करीब 50-60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के एक गाने में ही 9 करोड़ खर्च कर देना काफी दिलचस्प बात है. इससे जाहिर होता है कि फिल्म के मेकर्स गाने को कितने परफेक्ट तरीके से बनाना चाहते थे. फिल्म ने 2019 की 11 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई थी. जहां फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया. वहीं, धीरे-धीरे वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसे देखने वालों की संख्या बढ़ती ही चली गई.
सुशांत की पर्दे पर आखिरी फिल्म
सुशांत की ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म थी. क्योंकि इसके बाद आई 'ड्राइव' और 'दिल बेचारा' तब रिलीज हुई जब वो इस दुनिया में नहीं रहे. इसके अलावा, ये फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई थीं.
जाते-जाते नेशनल अवॉर्ड दिलवा गए सुशांत
इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का नैशनल अवॉर्ड भी मिला था. इस जीत को फिल्म से जुड़े लोगों ने सुशांत सिंह को समर्पित किया था. आज सुशांत हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी ये फिल्म अगर आपने नहीं देखी, तो जरूर देख लीजिएगा. गुदगुदाती हुई ये फिल्म बहुत सी सीख तो दे ही जाएगी साथ ही सुशांत की यादें भी ताजा कर जाएगी.