सुशांत सिंह राजपूत द फॉल्ट इन अवर स्टार्स के रीमेक 'दिल बेचारा' को लेकर काफी एक्साइटेड थे. यह उनके बेस्ट फ्रेंड और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है. सुशांत इस फिल्म में काम करके काफी खुश थे और अपने दोस्त के लाइफ में स्पेशल हिस्सा बनने जा रहे थे. लेकिन कोई नहीं जानता था कि फिल्म इंडस्ट्री में यह सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म साबित होगी. फिल्म मेकर कल यानी 6 जुलाई को कुछ स्पेशल करने जा रहे हैं.


'दिल बेचारा' के मेकर्स 6 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन लॉन्च करने वाले हैं. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपॉजिट संजना सांघी है. संजना इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज करना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद इसे डिजिटल रिलीज किया जा रहा है.


हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने सोशल मीडिया पर 'दिल बेचारा' को थिएटर में रिलीज करने का ट्रेंड भी चलाया. 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. खास बात यह है कि इस फिल्म को कोई भी फ्री में देख सकता है. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. बस एप इंस्टॉल करके इसे देखा जा सकेगा.


फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित सुशांत सिंह राजपूत की इस आखिरी फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटी-सी भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का संगीत दिया है ए. आर. रहमान ने और इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. गौरतलब है कि फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ही वो शख्स हैं जिन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी पहली फिल्म 'काई पो चे' में एक हीरो के रूप में कास्ट किया था.


'मर्डर' फिल्म को लेकर कानूनी विवाद में फंसे डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, दर्ज होगा केस