संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा, इस वजह से सुशांत सिंह के साथ नहीं कर पाए फिल्म

जहां एक तरफ सुशांत की मौत को लेकर एक के बाद एक कई सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं इस सब के बीच अब उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Jul 2020 06:10 PM

सुशांत सिंह के जीजा विशाल कीर्ति ने नेपोमीटर के उद्देश्य को स्पष्ट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हम अभी भी दुखी हैं. हमारा फोकस अभी एक-दूसरे का ध्यान रखने पर है. मैंने अपने भाई के नेपोमीटर का आइडिया इसलिए शेयर किया, जिससे कि लोग अपनी पसंद के बारे में बता सकें. यह सुशांत के लिए छोटी-सी श्रद्धांजलि है. यह किसी फायदे के लिए नहीं बनाया गया है. कृप्या धैर्य रखिए, क्योंकि यह हमारी पहली प्राथमिकता नहीं है.'
दिल बेचारा को पोस्टर शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा, 'मैं व्यक्तिगत तौर पर सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानती... सिवाय उनके फिल्म और कुछ इंटरव्यू के!! वह ऑन और ऑफ स्क्रीन बहुत ही भावुक और समझदार थे. अब मैं उन्हें अच्छे से जानती हूं, इसके लिए उनके फैंस का धन्यवाद करती हूं... अपने सिंपलीसिटी, ग्रेस, लव, काइंडनेस और दिल छू लेने वाली मुस्कराहट से उन्होंने अनगिनत जिंदगियों को छुआ.'
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में फ़िल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली से हाल ही में पूछताछ की गई है. इस पूछताछ में संजय लीला भंसाली ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. भंसाली ने पुलिस को बताया कि वो सुशांत के काम से काफ़ी प्रभावित थे और उन्हें अपनी फ़िल्मों के लिए कास्ट करना चाहते लेकिन यशराज ने उन्हें बताया कि सुशांत उनकी बिग बजट फ़िल्म 'पानी' कर रहा है जिसके की वजह से सुशांत को वो कास्ट नहीं कर सके.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं. फिल्म को जहां अब तक 21 मिलियन से ज्याजा व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं इसे 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं. फिल्म को जहां अब तक 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं इसे 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
एक वक्त पर अंकिता लोखंडे की खास दोस्त रहीं आरती सिंह ने हाल ही में खुलासा किया है कि सुशांत की मौत के बाद से वो काफी टूट गई हैं. आरती ने कहा, 'मैं सुशांत को अंकिता की वजह से ही जानती थी. वह बहुत ही अच्छा लड़का था और प्रेरणा से भरपूर था. मैंने अंकिता से बात की और पूछा कि क्या वह अब ठीक है. अंकिता को अपना स्पेस चाहिए और मुझे उसे वो स्पेस देना चाहिए.'



एक्टर विद्युत जामवाल समेत इंडस्ट्री के कई स्टार्स सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रचार कर रहे हैं, ताकि यह फिल्म सबसे अधिक देखे जाने वाली फिल्म बन सके. विद्युत ने 'दिल बेचारा' का ट्रेलर जारी होने के तुरंत बाद ट्विटर पर ट्रेलर का लिंक साझा किया.
वहीं, इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त लाइक्स भी मिले हैं. ट्रेलर रिलीज के करीब 15 घंटों के बीतर इसे 4.6 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं.
'दिल बेचारा' फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपॉजिट संजना सांघी है. संजना इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया था.
फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है और ये लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी सिर्फ 15 घंटे हुए हैं और इसे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

बैकग्राउंड

Sushant Singh Rajput Live Updates: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को आज 24 दिन हो गए हैं लेकिन उनके फैंस अभी तक इस बात स्वीकार नहीं कर पाए हैं. वहीं, पुलिस भी इसके पीछे की गुत्थी को सुलझाने की हर मुमकिन कोशिश करती नजर आ रही है. जहां एक तरफ सुशांत की मौत को लेकर एक के बाद एक कई सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं इस सब के बीच अब उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद उनके फैंस पहले से भी ज्यादा भावुक हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.