सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाले और टिक टॉक स्टार सचिन तिवारी का सपना उस वक्त सच हो गया, जब उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला. इस फिल्म का नाम 'सुसाइड या मर्डरः ए स्टार वॉज लोस्ट' है. यह फिल्म दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में सचिन तिवारी सुशांत का किरदार निभाएंगे. सचिन के भी सोशल मीडिया पर हजारों फैंस हैं.


सचिन तिवारी इस फिल्म को लेकर खुश है लेकिन सुशांत सिंह के जाने वह भी आहत हुए हैं. उन्होंने कहा, "सुशांत सिंह की मौत की खबर मेरे लिए हैरान करने वाली थी. उनकी मौत के बाद, बहुत से लोगों ने मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया और मुझे बताया कि कैसे मैं उनसे मिलता जुलता हूं. मुझे लगता है कि उन्होंने मुझ में किसी तरह का हल खोजने की कोशिश की. यह वास्तव में दुखद है कि ऐसे प्रतिभाशाली शख्स को इतना कठोर कदम उठाना पड़ा."


सुशांत के सुसाइड के कुछ दिन बाद ही फिल्म का ऐलान कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रहने वाले सचिन तिवारी ने कहा,"मैंने विजय शेखर गुप्ता को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा था और जब उन्होंने मेरी तस्वीर देखी, तब उन्होंने फैसला किया कि मैं फिल्म में हीरो बनूंगा. मैं फिल्म में अच्छा काम करना चाहता हूं और मैं उम्मीद करता हूं उनके फैंस को निराश नहीं करूं."


यहां देखिए फिल्म का पोस्टर-





सीबीआई जांच की मांग

सचिन तिवारी ने भी अन्य लोगों की तरह सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार है, तो उसे भी सजा मिलनी चाहिए.

नहीं है सुशांत की बायोपिक

फिल्म का फहला पोस्टर पहले ही आ चुका है. इसे विजय शेखर गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. पोस्टर में सचिन तिवारी को एक 'आउटसाइडर' के तौर पर परिचय दिया है. हालांकि मेकर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सुशांत सिंह की बायोपिक नहीं है, बल्कि उनकी लाइफ से प्रेरित है. फिल्म की शूटिंग मुंबई और पंजाब में सितंबर से शुरू हो जाएगी और इस साल क्रिसमस के आसपास रिलीज होगी.


सुशांत सिंह राजपूत मामले में करण जौहर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस