क्या Sushant Singh Rajput की मैनेजर Disha Salian का हुआ था मर्डर? CBI की जांच में सामने आई सच्चाई
Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर चल रही जांच पूरी हो चुकी हैं. वहीं सीबीआई ने अब इसपर एक खुलासा किया है.
Sushant Singh Rajput Manager Disha Salian Death: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. वहीं उनके निधन से कुछ दिन पहले ही उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) की भी छत से गिरकर मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों मामलों को जोड़कर देखा जा रहा था.
ऐसा कहा जा रहा था कि सुशांत और दिशा की मौत का मामला आपस में जुड़ा हुआ है, जिसके बाद सीबीआई (CBI) इस मामले की जांच कर रही थी. हालांकि अब ये जांच पूरी हो चुकी है और एजेंसी ने ये कहते हुए जांच समाप्त कर दी है कि दिशा का निधन एक एक्सिडेंट था.
सीबीआई जांच में हुआ ये खुलासा
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो एक सीबीआई अधिकारी ने बताया है कि, “जांच में पता चला है कि दिशा ने अपने जन्मदिन को लेकर एक गेट टू गेदर पार्टी रखी थी और 8 जून की पार्टी भी इसका हिस्सा थी. हालांकि उस रात शराब का सेवन किए होने के कारण दिशा ने अपना बैलेंस खो दिया और फ्लैट के रेंलिग से फिसल गईं.”
दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं
सीबीआई अधिकारी की तरफ से आगे ये भी कहा गया, “सालियान मामले में गंभीर आरोप लगाए गए थे और ऐसा दावा किया गया था कि दोनों मौतें एक दूसरे से जुड़ी हुई थीं, क्योंकि सालियान ने राजपूत के लिए कुछ समय के लिए काम किया था. उनकी मौत की विस्तार से जांच की गई है. कुछ चैट के अलावा, जो एक ब्रांड बनाने से जुड़ा हुआ था, सालियान और राजपूत के बीच और कुछ नहीं मिला है. वो दोनों अलग-अलग घटनाएं थीं, जिन्हें दूर्भाग्य से आपस में जोड़ा गया था.”
बहरहाल, सीबीआई की इस जांच से साफ हो चुका है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और दिशा सालियान (Disha Salian) के मौत का मामला आपस में जुड़ा हुआ नहीं था.
यह भी पढ़ें-
मशहूर एक्टर Vikram Gokhale आईसीयू में एडमिट, कई अंगों ने काम करना किया बंद