बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से हर कोई आहत है. बॉलीवुड और इंडस्ट्री से जुड़े हर कलाकारों सहित उनके फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े किस्से और यादें शेयर किए. उनके कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो और वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनकी शादी से जुड़ा हुआ है.


यह वीडियो उनके गांव के घर का है. इस वीडियो में सुशांत सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बैठे हुए हैं. इस दौरान एक महिला सुशांत से उनकी शादी के बारे में पूछ रही हैं, 'शादी में में सबको ले जाओगे न... इसपर सुशांत कहते हैं कि पहले लड़की ढूंढ लें... आप लोग भी ढूंढिए कोई हो तो..' इसके महिला उनसे पूछती हैं कि बिहार की लड़की से शादी कर लोगे? इस पर सुशांत कहते हैं, 'काहे नहीं.'


यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत का वायरल वीडियो-



बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो पिछले साल का है जब सुशांत सिंह राजपूत अपने गांव गए थे. वीडियो में वह पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी(बीकोछी) स्थित अपने मलडीहा गांव के घर में बैठे थे. बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह और रिश्तेदारों ने बयान दिया था कि सुशांत सिंह राजपूत इस साल नवंबर में शादी करने वाले थे. हालांकि उनकी शादी किससे होने वाली थी इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. लेकिन उनके चचेरे भाई पन्ना सिंह का कहना है कि सुशांत इस साल नवंबर में रिया से शादी करने वाले थे.


सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी. कहा जा रहा था कि वह पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. बता दें कि सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी. लेकिन उन्हें लोकप्रिता टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से मिली. 'पवित्र रिश्ता' में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी.


इस सीरियल में उन्होंने मुख्य भूमिका अदा की थी. इसके बाद अभिनेता ने साल 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में कदम रखा. सुशांत 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'केदारनाथ', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया.


सुशांत सिंह की मौत के बाद छिड़ी नेपोटिज्म को लेकर बहस, अभिषेक बच्चन बोले- मैंने कई निर्देशकों से मांगा था काम


Birthday Special: बीमा एजेंट थे अमरीश पुरी, हीरो बनने की चाह में छोड़ दी थी नौकरी