सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनके पिता केके सिंह पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. इसे लेकर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि पटना में एफआईआर इस वजह से दर्ज की क्योंकि इसमें कुछ कार्रवाई करने का हिस्सा पटना में भी था. जो सुसाइड एक ऐसी घटना होती है, जिसमें एक शख्स की मानसिक स्थिति पर काम किया जाता है.


विकास सिंह ने कहा,"सुसाइड करने वाले शख्स का दिमाग कंट्रोल किया जाता है. दिमाग कंट्रोल करने के लिए जो पहली कोशिश किया गई, वो थी परिवार को अलग कर दिया गया. पिता से बात नहीं करने दिया. पटना से जब फोन करते थे, तो बात नहीं करने देती थी. एक-दो बार उन्होंने बॉडीगार्ड के जरिए भी बात करने की कोशिश की, तब भी बात नहीं करने देती थी. परिवार से पहले अलग किया."


सुशांत के मानसिक स्वास्थ्य को किया खराब


वकील विकास सिंह ने आगे कहा, "इसके बाद उनकी(सुशांत सिंह राजपूत) की मानसिक स्थिति को खराब किया. उनको डॉक्टर के पास ले जाना शुरू किया. दुनियाभर की दवाई स्टार्ट करवाई. इसी तरह मामले को आगे बढ़ाती गई. उनके पैसे का इस्तेमाल किया. जब उनको(रिया) को लगा कि यह मेरे काम के नहीं है, जब सुशांत ने कहा कि वह ऑर्गेनिक फार्मिंग करूंगा. कुर्ग में जाकर सुशांत ने जमीन भी देखने लगा. दोस्त महेश से भी उसने बात की. तो उसे लगा की यह मेरे काम का नहीं है, और उसे छोड़कर चली गई और उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया."


रिया पर निर्भर होने लगे थे सुशांत


विकास सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा,"जिस लड़की के पास सुशांत की सारी मेडिकल रिपोर्ट थी, जो जानती थी कि उसे कौन-सी दवाई खानी है. इसके चलते वह रिया पर निर्भर हो गए थे. चली गई ब्लॉक करके और उसी के बाद दिशा सलियान ने सुसाइड किया. ऐसी कई वजहों से सुशांत की दिमागी हालत खराब होती चली गई. और इन सबके लिए रिया चक्रवर्ती जिम्मेदार हैं."


मुंबई पुलिस नहीं दर्ज कर थी एफआईआर


इसके अलावा विकास सिंह ने कहा कि परिवार को एफआईआर दर्ज करने में डेढ़ महीने इसलिए लगे क्योंकि परिवार शोक में था और मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी. मुंबई पुलिस परिवार पर ये दबाव डाल रही थी कि आप बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम दें. पटना में जब हम एफआईआर दर्ज कराने गए तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में परेशानी थी. हम चाहते हैं कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे.


सुशांत सिंह मौत मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर भाई ने उठाए सवाल, कहा- मिटाए जा रहे सूबत