मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे की पहली बॉलीवुड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में उनके पहले लुक की सराहाना की है. दोनों छह वर्षों तक रिश्ते में रह चुके हैं. पिछले हफ्ते सुशांत ने उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "यह बेहद अच्छा दिख रहा है अंकिता. मैं यह देखकर बहुत खुश हूं. भगवान तुम्हें खूब सारी सफलता और खुशियां दें."



वहीं अंकिता ने प्रतिक्रिया दी, "शुक्रिया सुशांत. आपके लिए भी यही कामना करती हूं."


इस पर टिप्पणी करते हुए सुशांत ने रविवार को कहा, "मैंने तस्वीर देखी और मुझे सचमुच अच्छी लगी. मैं इसके लिए उन्हें बधाई देना चाहता था, मैंने दी."





जब सुशांत से पूछा गया कि क्या वह हिंदी फिल्मों में शुरुआत के लिए अंकिता को व्यक्तिगत तौर पर बधाई देंगे? तो उन्होंने कहा, "मैं असल जिंदगी में जैसा हूं डिजिटल मंच पर भी वैसा ही हूं, इसलिए मैंने जो टिप्पणी पोस्ट की है, लोगों को दिखाने के लिए नहीं, बल्कि मैं उन्हें वाकई बधाई देना चाहता था और उन्होंने भी इसका जवाब दे दिया, तो मुझे नहीं लगता अब अलग से बातचीत की कोई जरूरत है."





सुशांत सिंह राजपूत तरुण मनसुखानी की 'ड्राइव' और अभिषेक चौबे की 'सोन चिड़िया' में नज़र आएंगे. हाल ही में सोनचिड़िया का टीज़र रिलीज़ हुआ, जिसमें सुशांत के लुक काफी असरदार लग रहा है.


यहां देखें फिल्म का टीज़र...