दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गुत्थी सुलझाने और उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर हाल ही में सुशांत के फैंस ने #SayNoToBollywood ट्रेंड शुरू किया था. वहीं, अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह भी इस मुहिम का हिस्सा बन गई हैं. प्रियंका सिंह ने अपने भाई सुशांत के लिए इंसाफ मांगा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी.


प्रियंका सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट किया, "मुझे मेरे भाई वापस चाहिये." इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "बॉलीवुड को ना कहें (Say no to bollywood) बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनें प्रियंका सिंह और श्वेता सिंह कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने भाई सुशांत की याद में फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सुशांत के जाने के बाद परिवार बेहद टूट चुका है. इस मामले में सीबीआई की टीम जांच कर रही है. हालांकि, सुशांत की मौत का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.





 14 जून, 2020 को सुशांत ने की थी आत्महत्या 


इससे पहले 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. उनका शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अभिनेता ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की है. हालांकि, इसके बाद परिवारवालों की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई थी.


एनसीबी की टीम भी कर रही है जांच 


बता दें कि सीबीआई ने एनसीबी के साथ मिलकर घटना से जुड़ी कई अहम जानकारियां दीं. इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से भी पूछताछ की गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया और उनके भाई शोभिक ने कई बार सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स मंगवाया था. रिया को इसके आरोप में जेल भी जाना पड़ा था.


ये भी पढ़ें:


जब पहली मुलाकात में Virat Kohli ने Anushka Sharma से बोल दी थी ऐसी बात, एक्ट्रेस ने कहा था-Excuse Me


जब सपना बने Krushna Abhishek ने Priyanka Chopra को ऑफर की बर्फी मसाज, देखिए कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन