सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखी भावुक चिट्ठी- '35 साल में पहली बार वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं'
सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन रानी सिंह ने एक रक्षाबंधन के मौके पर एक इमोशनल नोट लिखा है. इसमें वह कह रही हैं कि अब वह कभी उनकी कलाइयों पर राखी नहीं बांध पाएंगी.
![सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखी भावुक चिट्ठी- '35 साल में पहली बार वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं' Sushant Singh Rajput Sister Rani Singh Emotional note on the occasion of Raksha Bandhan सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखी भावुक चिट्ठी- '35 साल में पहली बार वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/03160604/shweta-singh-kirti-Sushant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनों मीतू सिंह, रानी सिंह और श्वेता कीर्ति सिंह उन्हें काफी मिस कर रही हैं. वह इस बार सुशांत को राखन हीं बांध पाएंगी. अपने इस दुख को शेयर करते हुए सुशांत की बड़ी बहन रानी सिंह ने एक इमोशनल नोट लिखा है. इस नोट को पढ़कर हर कोई भावुक हो जाएगा.
रानी सिंह ने अपने नोट में लिखा, "गुलशन, मेरा बच्चा आप मेरा दिन है. आज तुम्हारा दिन है. आज हमारा दिन है. आज राखी है. पैंतीस साल के बाद ये पहला अवसर है जब पूजा की थाल सजी है. आरती का दिया भी जल रहा है. बस वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतार सकूँ. वो ललाट नहीं है जिसपर टीका सजा सकूँ. वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूँ. वो मुँह नहीं जिसे मीठा कर सकूँ. वो माथा नहीं जिसे चूम सकूँ. वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूँ. "
रानी सिंह ने आगे लिखा, "वर्षों पहले जब तुम जब आए थे तो जीवन जगमग हो उठा था. जब थे तो उजाला ही उजाला था. अब जब तुम नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता कि क्या करूँ? तुम्हारे बगैर मुझे जीना नहीं आता. कभी सोचा नहीं कि ऐसा भी होगा. ये दिन होगा पर तुम नहीं होंगे. ढेर सारी चीजें हमने साथ-साथ सीखी. तुम्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूँ? तुम्हीं कहो. हमेशा तुम्हारी - रानी दी"
यहां देखिए श्वेता सिंह कीर्ति का इंस्टाग्राम पोस्ट-
श्वेता सिंह कीर्ति का न्याय दिलाने का अभियान
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को सुसाइड कर लिया था. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रहे है. वहीं, सुशांत के पिता ने पिछले महीने के आखिरी दिनों में पटना के राजीव नगर थाने में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. रिया की दूसरी श्वेता सिंह कीर्ति अपने पति विशाल कीर्ति के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर सुशांत को न्याय दिलाने का अभियान भी चला रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)