सुशांत सिंह राजपूत को बहुत याद कर रही हैं बहन श्वेता सिंह कीर्ति, कहा- 'मौत के बाद भी उसकी आवाज सुनाई देती है...'
Shweta On Bond With Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने दावा किया है कि भाई मौत के बाद भी वे उन्हें सुन सकती है. श्वेता ने बताया कि कैसे मौत के बाद भी भाई ने उनकी मदद की थी.
Shweta On Bond With Sushant Singh Rajput: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 4 साल होने को है. लेकिन उनकी बहन श्वेता सिंह की आज भी उनके मौत के सदमे से बाहर नहीं आ सकी हैं. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वे एक्टर की मौत के बाद भी अपने भाई को सुन सकती हैं. श्वेता ने बताया कि कैसे मौत के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत ने एयरपॉड्स ढूंढने में उनकी मदद की थी.
प्रीतिका राव के साथ एक पॉडकास्ट में बात करते हुए श्वेता सिंह ने बताया कि वे और सुशांत हमेशा साथ रहे. उन्होंने कहा- 'मुझे उसकी मौजूदगी का एहसास होता है. हम दोनों का एक क्यूट रिलेशनशिप रहा है. हम बिल्कुल ट्विन्स की तरह रहे. हमेशा साथ रहे और हम दोनों के बीच हमेशा हंसी-मजाक होता रहता था.'
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत ने एयरपॉड्स ढूंढने में की मदद
श्वेता सिंह आगे कहती हैं, 'उनकी (सुशांत सिंह राजपूत) मौत के एक बार ऐसा हुआ कि मेरे एयरपॉड्स खो गए. मैं हर जगह उसे ढूंढ रही थी, लेकिन वे मुझे मिल नहीं रहा था. तो भाई ने धीरे से मेरे कान में कहा, मतलब मुझे ऐसा महसूस हुआ की वो कह रहा है कि तुम्हारा एयरपॉड तुम्हारे पर्दे के पीछे है. जाओ वहीं पर मिल जाएगा. और मुझे बहुत अजीब लगा कि अरे ये क्या था. लेकिन जब मैं वहीं गई तो वो वहीं पर रखा था. ओह माय गॉड भाई ये बहुत स्पूकी था.'
भाई से बात कर सकती हैं श्वेता
श्वेता सिंह ने कहती हैं कि वो इस बात के साथ बिल्कुल कंफर्टेबल थीं कि वे सुशांत सिंह राजपूत को सुन सकती हैं और उनसे बात कर सकती हैं. उनके मुताबिक ये स्पूकी नहीं है. फिजिकल बॉडी ना होने के बावजूद भी उनका अपने भाई से कनेक्शन है.